Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में मास्टरमाइंड ललित झा ने दिल्ली के कर्तव्यपथ थाने में सरेंडर कर दिया है, इस दौरान वह पुलिस के सात दिन रिमांड पर है ,जिस दौरान उससे पूछताछ लगातार जारी है इस दौरान पुलिस ने एक और खुलासा किया है, पुलिस को आरोपियों के बारे में लगातार नई जानकारियां मिल रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सभी आरोपियों के फोन के पार्ट्स राजस्थान से बरामद किए हैं, सभी आरोपियों के फोन जली हुई हालत में मिले हैं, बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों के फोन ललित झा के पास थे।
Read more : नेशनल हाईवे पर डंपर में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जला..
Read more : विकासखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन..
भारत को बम की जरूरत है… ललित झा
बता दें कि एस मामले में आए दिन नई जानकारी सामने आ रही है , वहीं अभी तक इस मामले में गिरफ्तार किए गए छठे आरोपित महेश कुमावत का भी पुलिस को कोर्ट से सात दिन का रिमांड मिल गया है। यहीं नहीं अब तब छह आरोपित सागर, मनोरंजन, नीलम आजाद, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं ललित झा को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, क्योंकि ललित झा का एक पोस्त सोशल मीडिया पर सामने आया है जिमसें लिखा है कि भारत को बम की जरूरत है… जिसक् बाद से दिल्ली पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है।
फोन को जलाया गया था..
वहीं पुलिस का कहना है कि,ललित के पास से अगर सभी आरोपियों के मोबाइल फोन बरामद हो जाते हैं तो उससे अहम सुराग हाथ लग सकते हैं उसने फोन जलाया गया था, क्योंकि जांच में बाधा डालने के लिए ललित ये झूठ भी बोल सकता है।पकड़े गए चारों आरोपियों की दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से पुलिस को 7 दिनों की रिमांड मिली है।रिमांड में पुलिस इन आरोपियों से और कई सवालों का पूछताछ करेगी जिससे इनकी साजिश का पर्दाफाश करने में पुलिस को मदद मिलेगी।