PGCIL Recruitment 2023: अगर आपको इंजीनियर बनने में रुचि है और परीक्षा की तैयारी कर रहे है। सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। पावर ग्रिड कॉपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ट्रेनी इंजीनियर की 184 पदों की वैकेंसी निकली है। PGCIL ने तमाम अभ्यर्थियों के लिए PGCIL Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी किया है । योग्य और इच्छुक महिला/पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पीजीसीआईएल (PGCIL) की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से 10 नवंबर 2023 का आनलाइन कर सकते।
पद
- ट्रेनी इंजीनियर इलेक्ट्रिकल – 128
- इंजीनियर ट्रेनी सिविल – 16
- कंप्यूटर सांइस- 06
शैक्षिक – योग्यता
पीजीसीआईएल (PGCIL) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, कंप्यूटर साइंस में बीई / बी.टेक / बी.एससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए।
आयु- सीमा
पावर ग्रिड कॉपोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारो को के लिए अधिकतम आयु 28 साल है। ओबीसी/एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारो के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी। एससी/एसटी वर्ग के अभ्यार्थियो को 5 साल की छूट और पीडब्ल्यू उम्मीदवार को 10 साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन – शुल्क
पावर ग्रिड कॉपोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) की ओर से ट्रेनी इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देय होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
चयन- प्रक्रिया
ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारो को कंप्यूटर आधारित (सीबीटी), लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारो को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
वेतनमान
पीजीसीआईएल के तहत ट्रेनी इंजीनियर पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 40000 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही बेसिक पे साथ में अन्य भत्तो का लाभ मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदरवार आवेदन करने से पहले PGCIL की ऑफिशियल बेवसाइट powergrid.in पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाएं।
- उम्मीदवार संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में GATE-2023 एडमिट कार्ड/स्कोर कार्ड और जरूरत के अनुसार GATE रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
- फीस का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म को डाउनलोड करें। इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।