Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन जनसभाएं कर रहे हैं.दो चरणों में यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है इसके बाद सीएम योगी अब तीसरे चरण के मतदान के लिए अलग-अलग सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट करने की अपील कर रहे हैं.इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज हाथरस में भाजपा प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।
Read More: ‘अपनी जिद में दिल्ली का नुकसान कर रहे केजरीवाल’ HC की टिप्पणी पर बोले BJP नेता
सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे CM योगी
हाथरस के सिकन्दराराऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस समेत सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि,कांग्रेस के समय में देश के लोग भूखे मरते थे और आतंकवादी बिरयानी खाते थे.सीएम योगी ने बिना किसी का नाम लिए कहा,भाजपा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करती है तो लोग उनके घर जाकर फातिमा पढ़ते हैं.भाजपा ने विकास किया है कांग्रेस देश का विभाजन चाहती है.पहले गरीब के पैसे को कांग्रेस,सपा और बसपा के दलाल खा जाते थे.अब पैसा खाते में जाता है…पहले आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी.कांग्रेस राम-कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल खड़े करती है और मुसलमानों को उनके पसंद का खाना देने की बात कर रही है।
Read More: हमीरपुर में लोकसभा चुनाव के नामांकन शुरू,जिला प्रशासन की टीमें 24 घंटे करेंगी निगरानी
अहेरिया समाज को सम्मान दिलाने की कही बात
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के अहेरिया समाज को लेकर कहा कि,हाथरस के अहेरिया समाज को पहले अनुसूचित जाति में शामिल किया गया था लेकिन कांग्रेस ने वो खत्म कर दिया.प्रदेश सरकार ने उन्हें सम्मान दिलाने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा है.अहेरिया समाज इसको लेकर कई बार आंदोलन कर चुका है।हाथरस के बाद फिरोजाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार में सपा का समर्थन रहता था…आतंकवादी विस्फोट करते थे पाकिस्तान का हाथ होता था तो कांग्रेस कहती थी देखेंगे….अब कहीं पटाखा भी देश में फूटता है तो पाकिस्तान पहले कहता है इसमें हमारा हाथ नहीं है।
कांग्रेस के मंसूबे बहुत खतरनाक-सीएम योगी
सीएम योगी ने फिरोजाबाद के कांच उद्योग का जिक्र करते हुए कहा,पहले यहां कांच का प्रोडक्ट बंदी के कगार पर था.केंद्र प्रदेश सरकार से सहयोग नहीं मिल पाता था लेकिन भाजपा की सरकार में साफ कह दिया गया अगर व्यापारियो,उद्यमियों को परेशान किया तो आपका बोरिया-बिस्तर बांध देंगे.सीएम योगी ने इस दौरान मंच से लोगों से सवाल किया क्या आप सपा को वोट देंगे?सीएम योगी ने कहा विकास कार्यों पर डकैती-लूट एक ही परिवार मचा रहा है.कांग्रेस के मंसूबे खतरनाक हैं.संपत्ति का सर्वे कराकर वो विरासत टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है।
Read More: सारण से रोहिणी के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे Lalu Yadav,नॉमिनेशन किया दाखिल