Haryana: फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जनता के हित और अरविंद केजरीवाल के काम को नहीं देखा और हरियाणा के बेटे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया. सुनीता केजरीवाल ने कहा, “हरियाणा वाले पीएम मोदी के इस अन्याय का बदला लेंगे और केजरीवाल जी के साथ हुए अन्याय का बदला लेंगे.”
Read More: West Bengal में बाढ़ की स्थिति पर Mamata Banerjee की चिंता, झारखंड से पानी छोड़ने का किया अनुरोध
सुनीता केजरीवाल की तर्क
बताते चले कि सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने अपने संबोधन में कहा, “देश में ऐसी कोई पार्टी नहीं है, जिसने मोहल्ला क्लिनिक बनाए हों, अस्पताल और स्कूलों को सुधारा हो, और लोगों को 24 घंटे मुफ़्त बिजली दी हो. आपके बेटे ने दिल्ली और पंजाब को बदल दिया है. मोदी जी से जनता का हित देखा नहीं गया और उन्होंने हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करा दिया। लेकिन हरियाणा वाले इस अन्याय का बदला जरूर लेंगे.”
मोदी सरकार की आलोचना
इसी कड़ी में आगे सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, “आपके बेटे के सारे काम को रोकने के लिए फर्जी केस बनाकर जेल में डाल दिया है. मोदी जी कहते हैं कि केजरीवाल चोर हैं. मैं कहती हूं, अगर केजरीवाल चोर हैं, तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है. मोदी जी ने केजरीवाल को नहीं, बल्कि हरियाणा के बेटे को जेल में डाला है। हरियाणा के लोगों को ललकारा है कि मैंने आपके बेटे को जेल में डाला है। जो कर सकते हो कर लो.”
Read More: Wayanad landslide: शशि थरूर के ‘यादगार दिन’ कैप्शन पर विवाद.. BJP नेताओं ने उठाए सवाल
हरियाणा के लोगों से अपील
सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने हरियाणा के लोगों से अपील की, “मैं हरियाणा की बहू हूं और पूछती हूं कि क्या आप यह सब चुपचाप देखते रहेंगे? आपका बेटा केजरीवाल शेर है। वो मोदी जी के सामने झुकने वाला नहीं है. हरियाणा किसी के सामने नहीं झुकता. क्या आप चुपचाप यह बर्दास्त करेंगे?”
आप की पांच गारंटियां
रैली के दौरान, सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी की पांच गारंटियों की घोषणा भी की. उन्होंने कहा, “प्रदेश के सभी घरों में 24 घंटे मुफ़्त बिजली दी जाएगी. सभी गांवों में मोहल्ला क्लिनिक बनाकर लोगों का मुफ़्त इलाज किया जाएगा। हरियाणा के सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा, जहां बेहतरीन शिक्षा मिलेगी. हरियाणा की माताओं-बहनों को मुफ़्त बस सफ़र की सुविधा दी जाएगी। हर बेरोज़गार युवा को रोज़गार दिया जाएगा.”
हरियाणा के लोगों से की समर्थन की अपील
सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने अपने संबोधन में हरियाणा के लोगों से समर्थन की अपील की और कहा कि वे अरविंद केजरीवाल के साथ हुए अन्याय का बदला लेंगे. उनकी बातों ने हरियाणा के लोगों के बीच एक नई ऊर्जा और उत्साह पैदा किया, जो इस अन्याय के खिलाफ खड़े होने को तैयार हैं. सुनीता केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि हरियाणा के लोग किसी के सामने नहीं झुकते और वे अपने बेटे के साथ हुए अन्याय का बदला जरूर लेंगे.
Read More: Delhi: ‘जमीनी हकीकत भयावह और शर्मनाक..’ जलभराव और नालों की गंदगी देख कर बोले LG