BPSC Result: बीपीएससी ने इस बार कई लोगों के सपनो को साकार किया हैं, जिसमें एक नाम शामिल हैं नवादा की श्वेता कौर का। जिसने उम्र के हिसाब से हाइट 4 फीट के होने के साथ एक बड़ें मुकाम को हासिल किया हैं। 4 फीट हाइट की श्वेता कौर ने अब एक बड़े मुकाम को हासिल कर के अपनी हाइट से ऊंची सफलता हासिल कर ली हैं।
Read more: तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर वृद्धा और मासूम बच्ची की मौत
जानें पूरी कहानी
श्वेता कौर नवादा की रहने वाली हैं। श्वेता की हाइट चार फीट से भी कम हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हाइट से ऊंची छलांग लगाई हैं। बता दे कि BPSC 67वीं परीक्षा को क्वालीफाई कर ली हैं। अब वह जिला ऑडिट ऑफिसर के रूप में जानी जाएंगी।
हाइट को लेकर लोग बहुत ही ज्यादा मजाक बनाते
परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद श्वेता ने कहा कि मेरी छोटी हाइट को लेकर लोग बहुत ही ज्यादा मजाक बनाते थे। तरह तरह की बातें करते थे। लोग बोलते थे कि आखिर इतनी छोटी हाइट की लड़की की शादी कैसे होगी। लेकिन सबकी बातों को पीछे छोड़ मैं अपने मुकाम को हासिल करने के लिए कभी पीछे नहीं हटी। मैंने दो बार असफल हुई लेकिन तीसरी बार परीक्षा देले के बाद, मैं जिला ऑडिट ऑफिसर बन गई हूं’। बताते चलें कि श्वेता के पिता ओम प्रकाश लाल का नवादा में एक छोटी सी कपड़े की दुकान है। उसी दुकान से श्वेता के घर का खर्च चलता है।
जानें पारिवारिक परिचय
आपको बता दे कि श्वेता कौर की चार बहनें हैं जिसमें ये सबसे बड़ी हैं। सबसे बड़ी होने के नाते उनके ऊपर ज्यादा जिम्मेदारियां थी। श्वेता पिछले कई सालों से अपनी छोटी बहन के साथ पटना में रहकर पढ़ाई करती थी। श्वेता कहती है कि पहले वह पटना के पॉश इलाका बोरिंग रोड में रहती थी। उन्होंने कहा कि यह इलाका काफी महंगा है, इस वजह से वह पटना के अशोक राजपथ में रहने आ गईं। वह पढ़ने के लिए रोज बोरिंग रोड आया करती थीं। श्वेता कहती हैं कि उनके घर वाले हमेशा उसे हौसला दिया करते थे।