Madhya Pradesh : दोपहर के उस वक्त कोतवाली थाना इलाके में हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक कई वाहनों को ठोकर मारते हुए भाग निकला। लिहाजा लोगों ने वाहन को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन सिरफिरा चालक बचने की फिराक में वाहन लेकर और तेज गति से भागता रहा। इस चक्कर में उसने कई वाहन और लोगों को घायल किया है। जब इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को लगी तो बोलेरो एवं बोलेरो चालक को कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
Read more : अंधविश्वास में मां ने गंगा में बच्चे को लगाई डुबकी, दम घुटने से हुई मौत..
एक बुजुर्ग की मौत..

पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है जहां पर लोग आ जा रहे थे। इस दौरान बैढ़न से माजन मोड की ओर आ रहे एक लाल कलर बोलेरो क्रमांक एमपी के चालक नुकेश रावत उर्फ सोनू निवासी बरगवां ने कई वाहनों एवं लोगों को ठोकर मारते हुए निकल भागा। जब लोगों ने वाहन को रुकवाने का प्रयास भी किया लेकिन वाहन को रोकने की जगह और तेज रफ्तार में भगाने लगा। यह घटना कलेक्टर कार्यालय के सामने ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जिसमें 7 लोगों को चोटें आई हैं, वहीं माडा के जोगियानी निवासी सहबरन सिंह पिता रन सिंह उम्र 62 वर्ष की मौत हो गई है एवं अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
Read more : पहुंची कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’भाजपा और RSS पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
कई लोगों को टक्कर लगी..
जानकारी मिलते ही पुलिस का पूरा अमला बोलेरो चालक को पकड़ने में जुट गया था और परसोना के पास से आरोपी चालक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चालक अपने मालिक के साथ उनका इलाज कराने बैढ़न किसी क्लीनिक में आया था। मालिक को क्लीनिक में छोड़कर वह गाड़ी लेकर घूमने निकल पड़ा, जिसमें उससे कई लोगों को टक्कर लगी।