UP Politics: लोकसभा चुनाव के नतीजों में उत्तर प्रदेश में एनडीए को हुए नुकसान का परिणाम अब दिखने लगा है.रविवार को जहां बीजेपी कार्यसमिति की बैठक (BJP Working Committee meeting) में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में पार्टी को हुए नुकसान के लिए अतिआत्मविश्वास को बड़ा कारण बताया तो वहीं एनडीए की सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने अधिकारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है.संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा प्रदेश में कई ऐसे अधिकारी हैं जो अपने मन की करते हैं अंदर से वो साइकिल और हाथी हैं।
Read More: Sri Lanka दौरे के लिए तैयार Team India, 27 जुलाई से शुरू होगी टी20 और वनडे सीरीज
संजय निषाद ने बताई यूपी में हार की बड़ी वजह
संजय निषाद ने अधिकारियों पर एनडीए को चुनाव हरवाने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कई अधिकारी अखिलेश यादव और मायावती के समर्थक हैं.संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने योगी सरकार (Yogi government) की बुलडोजर कार्रवाई पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा यूपी की जनता बुलडोजर कार्रवाई से नाराज है.संजय निषाद ने कहा,संगठन सरकार से बड़ा है,संगठन से बड़ा कोई नहीं है हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है.संजय निषाद ने कहा कि,संगठन सरकार से बड़ा है चाहे कुछ भी हो जाए.संजय निषाद ने कहा,प्रशासन की वजह से एनडीए को नुकसान हुआ है।
Read More: Italy में Divyanka Tripathi और विवेक के साथ हुई लूटपाट,भारतीय एंबेसी की मदद से जल्द लौटेंगे वतन
बुलडोजर कार्रवाई से जनता नाराज-संजय निषाद
संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने आगे ये भी कहा कि,कई अधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्मान नहीं दिया है वो रंगबाज हैं. उन्होंने कहा मौका आने पर ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाएंगे. कार्यकर्ताओं में नकारात्मक सोच ना आए इसके लिए हमें ठोस कदम उठाने होंगे. आपको यहां बता दें कि,संजय निषाद (Sanjay Nishad) का ये बयान ऐसे समय आया है जब बीते दिन बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपने संबोधन के दौरान संगठन को सरकार से बड़ा बताया था.केशव मौर्य के इस बयान को यूपी में बदलाव के रुप में देखा जा रहा है।
Read More: Mahoba में आज भी कायम ऐतिहासिक परंपरा,मोहर्रम में दुलदुल घोड़े पर निकाली पारंपरिक इमाम की सवारी
उपचुनाव में रखी 2 सीटों की मांग
गौरतलब है कि,यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जो योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कड़ी परीक्षा होगी.उपचुनाव से पहले संजय निषाद ने बड़ी मांग कर दी है.संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने उपचुनाव में बीजेपी के सामने 2 सीटों की मांग की है उनका कहना है कि,उन्होंने कहा कि,हमने बीजेपी को उन सीटों पर जीत दिलवाई जहां वो कभी नहीं जीत सकी. मिर्जापुर की मझवां सीट पर भी उपचुनाव होना है. ये सीट निषाद पार्टी के विनोद कुमार बिंद के भदोही से सांसद बनने के बाद खाली हुई है. निषाद पार्टी अब उम्मीद है कि,इस सीट के उपचुनाव में बीजेपी के सामने अपना प्रत्याशी उतारने की मांग रख सकती है।
Read More: पहले लोकसभा और अब Rajya Sabha में भी घटी BJP की ताकत,सदस्यों की संख्या घटकर रह गई सिर्फ 86