UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच, पिछड़ा, दलित और मुसलमान (PDM) गठबंधन ने भी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ये सीटें कुंदरकी, मीरापुर और मझवां हैं. इन सीटों पर AIMIM और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
Read More: Jharkhand की सियासत में बड़ा उलटफेर! लुईस मरांडी ने कर दिया ‘खेला’….BJP का साथ छोड़ JMM का थामा दामन
AIMIM ने दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कुंदरकी सीट से मोहम्मद वारिस और मीरापुर सीट से अरशद राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है. AIMIM की इन दो प्रमुख सीटों पर प्रत्याशी उतारने के बाद राजनीतिक समीकरण बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुंदरकी और मीरापुर में मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण AIMIM की यह रणनीति महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का मझवां सीट पर दावा
वही, मझवां सीट पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने स्वयंबर पाल को मैदान में उतारा है. PDM के इस फैसले के बाद सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी हैं, क्योंकि यह सीट राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की ओर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा से मझवां सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
PDM गठबंधन का गठन और पल्लवी पटेल की भूमिका
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब पिछड़ा, दलित और मुसलमान (PDM) गठबंधन का गठन हुआ था, तब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने इस गठबंधन में मुख्य भूमिका निभाई थी. हालांकि, इस उपचुनाव को लेकर पल्लवी पटेल की पार्टी की मंशा अभी तक स्पष्ट नहीं है. यह देखना दिलचस्प होगा कि पल्लवी पटेल की पार्टी इस उपचुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है या फिर खुद को चुनावी मैदान से बाहर रखती है.
अखिलेश यादव के PDA के लिए चुनौती
उत्तर प्रदेश की राजनीति में PDM गठबंधन की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इसे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. PDM का गठन मुख्य रूप से इन तीन प्रमुख सामाजिक वर्गों का समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से किया गया है. ऐसे में PDM और PDA के बीच का मुकाबला इस उपचुनाव में अहम भूमिका निभा सकता है.
Read More: Bulandshahr: बुलंदशहर में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 6 की मौत, राहत कार्य में जुटी टीमें
उपचुनाव की तारीख और सीटें
चुनाव आयोग (Election Commission) ने 15 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (by-elections)की घोषणा की थी, जिन पर 13 नवंबर को मतदान होगा. इनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीटें शामिल हैं. हालांकि, मिल्कीपुर सीट पर अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में PDM के प्रत्याशियों की घोषणा से चुनावी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. AIMIM और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद, PDM गठबंधन ने यह साफ कर दिया है कि वह इस उपचुनाव में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार है. अब सभी की निगाहें पल्लवी पटेल की पार्टी की रणनीति पर टिकी हैं, जो इस उपचुनाव को और रोचक बना सकती है.