अलीगढ़ संवाददाता : नितेश महेश्वरी
अलीगढ़ : यूपी के जिला अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी की पोल खोलती हुई तस्वीरों में साफ तौर पर जिला मलखान सिंह चिकित्सालय पूरे तरीके से ताल तलैया बना हुआ नजर आ रहा है जहां एक ओर अलीगढ को स्मार्ट सिटी की उपलब्धि मिल चुकी है तो वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल को मरीजों को मुफ्त में बीमारी देने की भी उपलब्धि हासिल हो चुकी है तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है नालियों का गंदा पानी जिला अस्पताल में प्रवेश कर चुका है जिसके चलते अब इलाज कराने आए मरीजों को भी बीमारी का डर सताने लगा है ।
READ MORE : गैस सिलेंडर डिलीवरी वाहन लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार..
जिला चिकित्सालय में भरे हुए पानी को लेकर अब मरीज बुरे तरीके से परेशान हो चुके हैं अलीगढ़ प्रशासन जिला चिकित्सालय में भरे पानी को निकालने में नाकाम नजर आ रहा है अब देखना यह होगा एक और लोग अपनी बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए जिला चिकित्सालय आते हैं तो वहीं दूसरी ओर जिला चिकित्सालय में मुफ्त में बीमारियां मिलती नजर आ रही है अब देखना होगा इस ओर कोई कदम उठाएगा या फिर नहीं यह देखना अभी बाकी है।
जलजमाव से पैदा हो रही बीमारियां
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के जिला चिकित्सालय का है जहां सुबह से ही मरीज और तीमारदारों की लंबी कतारें लगती हुई नजर आरही है हर कोई अपनी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए जिला चिकित्सालय की ओर नजर आता है लेकिन यहां बीमारी से तो छुटकारा पाना दूर की बात है यहां पर बीमारी और लगने का डर मरीजों को सताने लगा है आसपास के क्षेत्र का पूरा गंदा पानी जिला चिकित्सालय में प्रवेश कर चुका है जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है लंबे समय से यह समस्या जस की तस बनी हुई है ।
READ MORE : अपनी जान को हथेलियों पर रखकर पढ़ने जाते हैं मासूम..
जलजमाव को लेकर प्रशासन का लापरवाही रवैय्या
बारिश के समय में पूरा जिला चिकित्सालय ताल तलैया में तब्दील हो जाता है जिला प्रशासन की बात कहीं जाए तो इस ओर कोई भी ध्यान देने को तैयार नहीं है एक और अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी में दाखिल किया जा चुका है तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में पूरा जिला प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है अपनी उपलब्धियों का धंधोरा पीटने वाले अधिकारी इस तस्वीर को देखकर मुह फेरते हुए नजर आते हैं लेकिन परेशानियां सिर्फ आम जनता के हिस्से में आती है अब देखना होगा जिला प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा या फिर नहीं ।