ओरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
ओरैया: दीपावली के बाद भाई दूज पर इस समय काफी भीड़ दिखाई पड़ रही है। जहां चौराहों पर बसों के इंतजार को लेकर महिलाओं की भीड़ दिखाई पड़ रही है। वहीं अपने मासूम बच्चों के साथ कुछ लोग बाइकों से सफर करते नजर आ रहे हैं। लेकिन उनके पास सेफ्टी के रूप में हेलमेट नजर नहीं आ रहा है। अपने परिवार की जान जोखिम में डालना उनके लिए एक मजाक नजर आ रहा ।हम को दिखाते है ।औरैया जिले के बिधूना नगर के भगत सिंह चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उन तस्वीरों को कैसे बहाना बनाया जाता है। अपनी लापरवाही से बचने के लिए ।
read more: पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद, सात लोग हुए घायल
बड़ी लापरवाही बरत रहे
औरैया दीपावली के भाई दूज को लेकर बहने अपने परिवार के साथ अपने भाइयों के घर जा रही है। जहां पर बाइक पर जाने बालों परिवार के लोग बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं। जहां पर छोटे छोटे मासूम बच्चों को बाइक पर बैठा कर उनका जीवन खतरे में डालते नजर आ रहे चार चार लोग एक बाइक पर पर सवार होकर सफर करते नजर आ रहे। बाईकों पर मासूम बच्चों को बैठा कर बिना हेलमेट चलाते नजर आ रहे ।हम आप को दिखाते औरैया जिले के बिधूना नगर के भगत सिंह चौराहे की उन तस्वीरों को जहां पर साफ लापरवाही बाइक चलाने बालों की दिखाई पड़ रही है।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग
भगत सिंह चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग की गई जहां पर अपने परिवारों को बाइक पर ले जाते लोग नजर आ रहे जिनके साथ मासूम बच्चे भी बिना सेप्टी के बैठाए गए थे ।जब बाइक चलाने बालों के पास हेलमेट नहीं था ।जिनका पुलिस द्वारा चालान किया गया और वही कुछ इस लोग भी नजर आए जो हेलमेट को साइड मे लटका कर मासूम बच्चों के साथ पत्नी को बैठाए हुए जिसको उतार कर उनका हेलमेट लेकर सुरक्षा की दृष्टि से उनको हेलमेट पहनाया गया और सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट लगाना जरूरी है। हिदायत दी गई।
कोई ध्यान नहीं दिया
जब परिवार की बाइक से ले जाने के बारे में पूछा गया, तो कुछ लोगों ने कहा भूल गए कुछ न कहा पास से ही आ रहे। लेकिन अपनी एक छोटी सी गलती के कारण पूरा परिवार लापरवाही की चपेट मे आ सकता कोई ध्यान नहीं दिया।