छत्तीसगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की जनता को संबोधित करते हुए 7600 करोड़ परियोजनाओं की सौगत दी। पीएम मोदी पिछले चार साल बाद छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए थे। इसके अलावा उन्होंने कांकेर जनपद के अंतागढ़ के लोगों को एक लोकल पैसेन्जर ट्रेन की सौगात दिया। इस ट्रेन को भाजपा के सांसद मोहन मंडावी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर स्टेशन से रवाना किया। यह रेलवे लाइन 290 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है। बता दे हाल ही में केवटी से अंतागढ़ तक 17 किलोमीटर की रेलवे लाइन को बिछाया गया था।
अंतागढ़ क्षेत्र के लोगो मिलेगी सुविधाः
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला रेलवे सुविधा से कई वर्षों तक वंचित रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रेल दौड़ाना चुनौतियों से भरा रहा है। शुक्रवार को पीएम मोदी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पैसेन्जर ट्रेन की सौगात दिया। यह ट्रेन रात को अंतागढ़ तक पहुंची। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोग पिछले कई सालों से रेलवे सुविधा की मांग कर रहे थे। यह ट्रेन अब कांकेर जिले से अंतागढ तक दौड़नी लगी है। यह पैसेन्जर ट्रेन सुबह 11 बजे अंतागढ से रवाना होगी और 3 बजकर 30 मिनट पर राजधानी रायपुर तक पहुंची। अब इस ट्रेन की शुरुआत होने से अंतागढ़ वासियों को रायपुर तक सीधी ट्रेन की सेवा मिलेगी।
Read more; राजस्थान मे भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
कांग्रेस सरकार पर बोला हमलाः
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ के लोगों को लूट – लूट कर बर्बाद कर देगें। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कमीशन के पैसे उगाही कर कांग्रेस के खाते में जमा किया जाते थे। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए एटीएम है।
पूर्व सीएम ने किया स्वागतः
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को स्वागत किया। उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आपका स्वागत है। उन्होंने कहा कि यह लहर प्रदेश की जनता भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी।