Loksabha Election 2024:आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अब तक रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस हाजीपुर लोकसभा सीट पर अपने भतीजे चिराग पासवान के खिलाफ चुनाव लड़ने के मूड में दिखाई दे रहे थे लेकिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उन्होंने अब चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है.पशुपति कुमार पारस ने ऐलान किया है कि,उनकी पार्टी रालोजपा,एनडीए का अभिन्न अंग है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके नेता हैं और उनका निर्णय उनके सर्वोपरि है।
Read More:Mukhtar Ansari की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानें किस वजह से हुई मौत?
पशुपति पारस का यूटर्न
जाहिर है कि,पशुपति कुमार पारस को बिहार में हुए सीट शेयरिंग में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए एक भी सीट नहीं मिली है जिसके बाद उनके इंडिया गठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी लेकिन पारस ने अब इन अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है.पशुपति पारस ने कहा है,उनकी पार्टी एनडीए में रहेगी एनडीए के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि,उनकी पार्टी रालोजपा एनडीए की सभी सीट पर जीत के लिए काम करेगी।
Read More:दादा के नाम पर सड़क,नाना ब्रिगेडियर,चाचा उपराष्ट्रपति,खुद भी कम पढ़ा-लिखा नहीं था मुख्तार अंसारी!
“NDA के साथ ही रहेगी रालोजपा”
पशुपति कुमार पारस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है!माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से NDA की सरकार बनेगी।
Read More:भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का किया ऐलान Rajnath Singh को बनाया कमेटी का अध्यक्ष
केंद्रीय मंत्री पद से दिया था इस्तीफा
आपको यहां बता दें कि,पशुपति कुमार पारस की पार्टी रालोजपा को लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है जिसके बाद नाराज होकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और ये कहते सुने गए थे कि,उनके पास सारे विकल्प खुले हुए हैं.उनके साथ ही उनके कार्यकर्ता भी ये तक कह रहे थे कि,हाजीपुर सीट से पशुपति पारस ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन एनडीए सीट शेयरिंग में ये सीट चिराग पासवान के खाते में आ गई.इस वजह से पशुपति पारस की नाराजगी सामने आई थी और चाचा-भतीजे के बीच विवाद की खबरों को भी हवा मिली थी लेकिन अब पशुपति पारस के तेवर नमर पड़ गए और उन्होंने ऐलान कर दिया है उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.एनडीए के साथ मिलकर वो 400 सीटें जीतने में कामयाब होंगे इससे अब एनडीए को भी राहत मिली है।