Lok Sabha Election 2024: देश में इस समय लोकसभा चुनाव का शोर है. सभी दलों ने अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है, कई दलों ने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। ऐसे में देश में सियासी माहौल बहुत ही गरमाया हुआ है, इस बीच केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले लोक जनशक्ति पार्टी गुट ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल पशुपति पारस ने गुरुवार को कहा कि -“वह हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और इस रुख से भारतीय जनता पार्टी को अवगत करा दिया गया है।”राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का यह बयान चिराग पासवान के नेतृत्व वाले एलजेपी गुट द्वारा संकेत दिए जाने के एक दिन बाद आया है।
Read more : “चुनावी बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट”- राहुल गांधी
“BJP अपने फैसले पर विचार करे..”
वहीं, पारस के नेतृत्व वाले एलजेपी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि वह वहां मौजूदा सांसद हैं। वहीं पशुपति पारस ने कहा है कि-” मैं बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट ही चुनाव लड़ूंगा, हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि-” जब तक विधिवत बीजेपी की सूची नहीं आ जाती है तब तक हम लोग कोई फैसला नहीं लेंगे, इसके साथ उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर गठबंधन में उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला तो उनकी पार्टी आगे के फैसले के लिए स्वतंत्र हैं।”
Read more : आज का राशिफल: 16-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 16-03-2024
“तीनों सांसद अपनी सीट से चुनाव लड़ेंगे”
बता दें कि आई खबरों का हवाला देते हुए पशुपति पारस ने कहा कि-” बीजेपी से मेरा एक बार फिर से आग्रह है कि वो अपने फैसले पर विचार करे, ये दलित की पार्टी है और न्याय नहीं हुआ तो देश में अच्छा मैसेज नहीं जाएगा, वरना हम लोग अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं, हमारे तीनों सांसद अपनी सीट से चुनाव लड़ेंगे।”
Read more : दूसरे की जगह पेपर देना IAS को पड़ा भारी , हुई 3 साल की सजा
लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात करते है चिराग
चिराग मौजूदा वक्त में बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद हैं, चिराग समय-समय पर हाजीपुर की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात करते रहते हैं, हाजीपुर की सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान सांसद हुआ करते थे, उनके निधन के बाद पशुपति पारस यहां से सांसद हैं।
Read more : Amit Shah का बड़ा बयान, बोले – “PoK के हिंदू और मुस्लिम दोनों हमारे”
बिहार में NDA सीट शेयरिंग फॉर्मूला-
- BJP – 17 सीट
- JDU – 16 सीट
- चिराग पासवान – 5 सीट
- पारस – राज्यपाल
- उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी – 1-1 सीट