Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक्स (Paris Paralympics) 2024 का आगाज आज से हो रहा है, और इस मेगा इवेंट का समापन 8 सितंबर को होगा. इस आयोजन में भारत समेत 170 देशों के 4,000 से अधिक एथलीट हिस्सा लेने वाले हैं. खेलों की शुरुआत से पहले एक रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसे लेकर भारतीय फैंस में खासा उत्साह है. भारतीय समयानुसार यह ओपनिंग सेरेमनी रात 11:30 बजे शुरू होगी.
Read More: Mamata Banerjee ने TMC छात्र परिषद का स्थापना दिवस Kolkata दुष्कर्म पीड़िता को किया समर्पित
कहां देख सकेंगे भारतीय फैंस ओपनिंग सेरेमनी?
बताते चले कि भारतीय फैंस पेरिस पैरालंपिक्स (Paris Paralympics) 2024 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर देख सकेंगे. इसके अलावा, जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर इसे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जहां फैंस इसे अलग-अलग भाषाओं में भी देख सकेंगे. खेलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगी, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी का आधिकारिक आगाज रात 11:30 बजे से होगा.
भारतीय दल की भागीदारी और खेलों की जानकारी
इस बार पेरिस पैरालंपिक्स (Paris Paralympics) के लिए भारत ने 84 एथलीटों का एक मजबूत दल भेजा है, जो कुल 12 खेलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे. एथलेटिक्स में भारत के सबसे अधिक 38 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जबकि बैडमिंटन में 13 और शूटिंग में 10 भारतीय एथलीट अपनी किस्मत आजमाएंगे. भारतीय दल की ध्वजवाहक सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव होंगी, जो ओपनिंग सेरेमनी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
टोक्यो पैरालंपिक्स की तुलना और भारतीय उम्मीदें
गौरतलब है कि इससे पहले हुए टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत ने 54 एथलीटों का दल भेजा था, जिन्होंने 9 खेलों में अपनी दावेदारी पेश की थी. इस आयोजन में भारत ने कुल 19 पदक हासिल किए थे. पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में इस बार भारतीय दल से अधिक पदकों की उम्मीद की जा रही है. भारतीय खेल प्रेमियों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारतीय पैरा एथलीट टोक्यो पैरालंपिक्स से भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.
भारतीय एथलीटों की तैयारी
पेरिस पैरालंपिक्स (Paris Paralympics) में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों ने अपनी तैयारियों को लेकर कड़ी मेहनत की है. एथलेटिक्स, बैडमिंटन और शूटिंग जैसे खेलों में भारत की चुनौती मजबूत मानी जा रही है. खासकर एथलेटिक्स में जहां भारत के सबसे ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, वहां से पदकों की अच्छी उम्मीदें हैं. बैडमिंटन और शूटिंग में भी भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार हैं.
फैंस की उम्मीदें और भारतीय दल का हौसला
भारतीय फैंस पेरिस पैरालंपिक्स (Paris Paralympics) 2024 में अपने एथलीटों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. भारतीय दल का हौसला बुलंद है, और वे पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं। पेरिस पैरालंपिक्स में इस बार भारत के पदकों की संख्या में इजाफा होने की पूरी संभावना है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि हमारे पैरा एथलीट कैसे प्रदर्शन करते हैं.