Champai Soren: झारखंड में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के सामने बड़ी चुनौती है जेएमएम के भरोसेमंद और हेमंत सोरेन के बेहद करीबी रहे पूर्व सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) ने भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया है इससे झारखंड में राजनीतिक सरगर्मियां चुनाव से पहले बढ़ गई हैं।
इस बीच झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर पार्टी के भीतर उठ रही नाराजगी को सिरे से खारिज कर दिया है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि,चंपई सोरेन के पार्टी में शामिल होने को लेकर किसी में कोई असंतोष नहीं है पीएम मोदी से हुई मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात पूर्व निर्धारित थी जो राजनीतिक मार्गदर्शन लेने के मकसद से हुई है।
PM मोदी से मिले झारखंड BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी का कहना है कि,चंपई सोरेन को पार्टी में शामिल करने की योजना महीने भर से चल रही थी बीजेपी में शामिल होने की बात एक महीने पहले तय हो गई थी जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) झारखंड दौरे पर आए थे तब भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। उन्होंने बताया पीएम मोदी जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उनकी व्यस्तता के चलते उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही थी लेकिन अब समय देने पर उनसे मुलाकात हुई और राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों पर पीएम मोदी से हमारी चर्चा हुई मेरा उनसे मार्गदर्शन लेने का कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था।
30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे चंपई सोरेन

आपको बता दें कि,पिछले कई दिनों से चंपई सोरेन (Champai Soren) के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर सोमवार को उस समय विराम लगा गया जब असम के सीएम और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने सोशल मीडिया एक्स पर चंपई सोरेन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर शेयर की हिमंत बिस्वा सरमा ने चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की तारीख बता दी है चंपई सोरेन 30 अगस्त को रांची स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
विधानसभा चुनाव से पहले JMM को बड़ा झटका

चंपई सोरेन (Champai Soren) को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के जेल जाने के बाद राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था इस दौरान चंपई सोरेन 2 फरवरी से 3 जुलाई तक करीब 5 महीने राज्य के सीएम रहे थे लेकिन हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आते ही बिना किसी पूर्व सूचना के उनको सीएम पद से हटा दिया गया था इससे चंपई सोरेन काफी दिनों से झामुमो से नाराज चल रहे थे।
झारखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की घोषणा किसी भी दिन हो सकती है इससे पहले चंपई सोरने का बीजेपी में जाना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए बड़ा झटका है चंपई सोरेन इससे पहले कह चुके हैं कि,विधानसभा चुनाव के लिए उनके पास कई विकल्प खुले हुए हैं उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर अभी कुछ दिनों पहले खुद की पार्टी का गठन करने की भी बात कही थी लेकिन चंपई सोरेन ने अब बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि कर दी है।
Read More: Haryana Election 2024: राजनीति में आने की अटकलों पर Vinesh Phogat ने दी प्रतिक्रिया..