Paris Paralympics 2024: सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीत कर भारत को 5वें दिन का दूसरा गोल्ड मेडल दिया है. सुमित अंतिल ने 70.59 मीटर दूरी पर थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल कर लिया है और साथ ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. इससे पहले भी पैरालंपिक रिकॉर्ड सुमित के ही नाम था, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक्स में 68.55 मीटर दूर भाला फेंक कर रिकॉर्ड कायम किया था. सुमित इस तरह पैरालंपिक में अपने खिताब का बचाव करने में सफल रहे। सुमित के लिए हालांकि इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं रहा। उनका सफर कठिनाइयों भरा रहा है।
सुमित ने अपने पहले ही प्रयास में 69.11 मीटर की दूरी तय की थी, मगर जब सुमित ने दूसरी बार भाला फेंका तो इस बार यह 70.59 मीटर दूर पर थ्रो किया जो की उनका यह थ्रो सर्वश्रेठ रहा. सुमित ने एक ही मैच में 2 बार पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ने में महारथ हासिल कर ली.
Read More : Salman Khan पर हमले के आरोपियों को जेल में मिली जान से मारने की धमकी, दाऊद गैंग से जुड़ी साजिश
लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल
सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक में जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीतने वाले सुमित अंतिल ने पेरिस में 68.55 मीटर दूरी के साथ गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने इस मुकाबले में टोक्यो पैरालंपिक्स के रिकॉर्ड को तीन बार पीछे छोड़ा क्योंकि पहले और दूसरे प्रयास के अलावा उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में भी 69 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया था. सुमित का दूसरा अटेम्प्ट गोल्ड मेडल जीतने के लिए काफी रहा. जैवलीन थ्रो में भारत के ही संदीप ने 62.80 मीटर थ्रो के साथ चौथे और संजय ने 58.03 मीटर के बेस्ट र्थ्रो के साथ सांतवे स्थान पर अपनी जीत दर्ज़ कर ली.
Read More : कनाडा में मशहूर पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर पर हमला लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
सुमित अंतिल के नाम विश्व रिकॉर्ड
सुमित अंतिल जेवलिन थ्रो में F-64 कैटेगरी के बादशाह बन चुके हैं. केवल पैरालंपिक ही नहीं बल्कि इस प्रतियोगिता का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. उन्होंने चीन के हांग्जो के एशियाई पैरा खेलों में 73.29 मीटर दूर जेवलिन फेंक कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था. वो अब अवनी लेखरा के बाद ऐसे केवल दूसरा भारतीय एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने पैरालंपिक्स में अपने गोल्ड मेडल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है. ये दोनों एथलीट टोक्यो और अब पेरिस पैरालंपिक्स में भी गोल्ड मेडल को बरकरार रखने में सफल रहे हैं.