Paris Paralympics 2024: पेरिस में चल रहे पैरालम्पिक खेलों में भारत के एथलीटों का दमदार प्रदर्शन जारी है। सात दिनों में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 24 मेडल जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। वर्तमान में भारत मेडल टैली में 13वें स्थान पर पहुंच चुका है, और आज आठवें दिन भारतीय खिलाड़ियों से आठवें मेडल की उम्मीद लगाई जा रही है।
भारत का मेडल टैली: 24 मेडल में 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज
अब तक भारत ने 24 मेडल जीते हैं, जिनमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल हैं। आज के मुकाबलों में पैरा शूटिंग, पैरा आर्चरी, ब्लाइंड जूडो और एथलेटिक्स से मेडल की उम्मीद की जा रही है। कई भारतीय एथलीट आज फाइनल मुकाबलों में उतरेंगे, जबकि कुछ को क्वालीफाइंग राउंड से गुजरना होगा। पैरालम्पिक खेलों के सातवें दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते। क्लब थ्रो के फाइनल में धर्मबीर सिंह ने गोल्ड और प्रणव सुरमा ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इसके अलावा, तीरंदाज हरविंदर सिंह ने आर्चरी में गोल्ड और शॉट पुटर सचिन सरजेराव ने सिल्वर मेडल जीतकर भारतीय खेल इतिहास में नया अध्याय जोड़ा।
हरविंदर सिंह बने पहले भारतीय पैरा आर्चर
हरविंदर सिंह ने आर्चरी के रिकर्व ओपन इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। वह इस कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहते हुए चीनी ताइपे के लंग-हुई संग को 7-3 से हराया और प्री-क्वार्टर फाइनल में सतियावान को 6-2 से पराजित किया।
क्लब थ्रो में भारत ने जीते गोल्ड और सिल्वर
भारत ने मेंस F-51 कैटेगरी में क्लब थ्रो इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया। धर्मबीर सिंह ने 34.92 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि प्रणव सुरमा ने 34.18 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। हालांकि, अमित कुमार 6 अटेम्प्ट में 4 थ्रो फाउल कर बैठे और 23.96 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ 10वें स्थान पर रहे।
Raed more: सुप्रीम कोर्ट में चल रही Arvind Kejriwal की जमानत याचिका पर CBI और वकील सिंघवी की जोरदार बहस
पीएम नरेंद्र मोदी ने हरविंदर सिंह को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर हरविंदर सिंह को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “पैरा आर्चरी में स्पेशल गोल्ड मेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन में गोल्ड जीतने पर हरविंदर सिंह को हार्दिक बधाई। उनका फोकस, टारगेट और स्पिरिट कमाल का रहा। भारत आपकी जीत से बहुत खुश है।” इस शानदार प्रदर्शन के साथ, भारत ने पैरालम्पिक खेलों में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भारतीय खिलाड़ियों की मेहनत और लगन ने देश को गर्व का अनुभव कराया है, और अब सबकी नजरें आज के मुकाबलों पर टिकी हुई हैं।
Read more: Sultanpur डकैती कांड में STF के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल….”बोले ‘जात’ देखकर ली गई जान”