Paris Olympics:पेरिस ओलंपिक गेम्स 11 अगस्त तक चलेगा। इसमें कुल 206 देशों के एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं. पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल भारत के ध्वजवाहक रहे. इनके पीछे देश के 115 खिलाड़ियों ने परेड की। वहीं शुक्रवार को हुई ओपनिंग सेरेमनी के साथ इन खेलों का आधिकारिक आगाज हो गया और अब सभी की नजरें खेलों पर हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। इस कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
“खेल भावना का दें परिचय”
भारतीय खिलाड़ी शनिवार को हॉकी, निशानेबाजी, मुक्केबाजी, बैडमिंटन जैसे खेलों में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे। इससे पहले ही देश के प्रधानमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो रही है और इसके लिए मैं भारतीय दल को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। हर खिलाड़ी भारत का गौरव है। उम्मीद है कि ये सभी अपनी चमक बिखेरेंगे और खेल भावना का परिचय देंगे। साथ ही हमें अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रेरित करेंगे।”
Read more :Encounter in Kupwara:कुपवाड़ा में आतंकी हमला,1 जवान शहीद:मेजर समेत 4 जवान घायल…
अपने प्रदर्शन से भारत को गौरवान्वित करें : खरगे
कांग्रेस ने भारतीय खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं और उनसे ऐसा यादगार प्रदर्शन करने की अपील की जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मैं हमारे एथलीटों को पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि आपकी लगन, दृढ़ता और जुनून ने आपको इस वैश्विक मंच पर पहुंचाया है.खरगे ने अपने संदेश में कहा कि अपने प्रदर्शन से भारत को गौरवान्वित करें और आपका उत्साह तिरंगे की तरह बुलंद रहे।
Read more :Delhi में उपचुनाव के लिए तय होगी BJP की रणनीति,PM मोदी से पहले बीएल संतोष से मिले CM योगी
मनसुख मंडाविया ने खिलाड़ियों को दी बधाई
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी एक्स पर भारतीय दल को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. मनसुख मंडाविया ने कहा कि मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.
Read more :Russia के बाद PM Modi का यूक्रेन दौरा!दोनों देशों के युद्ध के बीच 23 August को जा सकते हैं Ukraine
कई खिलाड़ियों ने नहीं लिया हिस्सा
ओपनिंग सेरेमनी में भारत के कुछ खिलाड़ी नहीं दिखे। इन खिलाड़ियों ने अपने शेड्यूल को देखते हुए ओपनिंग सेरेमनी के बजाए ट्रेनिंग करने को तवज्जो दी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल भारतीय दल के ध्वजावाहक थे। कुल 78 खिलाड़ियों और 12 अधिकारियों ने ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया।