Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला फ्री स्टाइल 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया इस जीत के साथ ही उन्होंने फाइनल में प्रवेश कर लिया था और देश के लिए एक पदक सुनिश्चित कर दिया था. लेकिन अब एक बड़ी और चिंता जनक खबर सामने आई है जो विनेश फोगाट के मेडल पर संकट पैदा कर रही है.
वजन बढ़ने के कारण डिस्क्वालिफिकेशन
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को वजन अधिक होने के कारण महिला फ्री स्टाइल 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. यह भारत के ओलंपिक अभियान के लिए एक बड़ा झटका है. रिपोर्ट में बताया गया है कि विनेश का वजन 50 किग्रा से अधिक पाया गया. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा, “यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर शेयर करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है.”
क्वार्टर फाइनल और पहले राउंड के मुकाबले
विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को मात दी थी. इससे पहले उन्होंने महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती मैच में जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था. सुसाकी ने टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने के बाद से कोई मुकाबला नहीं गंवाया था. विनेश (Vinesh Phogat) ने उनके खिलाफ पहले टाइम पीरियड में एक अंक बनाकर बढ़त ली और दूसरे पीरियड में भी एक अंक जुटाया. उन्होंने आखिरी लम्हों में एक अंक जुटाकर यह कुश्ती 3-2 से जीत ली.
Read More: Bangladesh संकट पर सर्वदलीय बैठक में AAP के प्रतिनिधि को शामिल न करने पर संजय सिंह ने उठाए सवाल
क्वार्टर फाइनल का दूसरा मुकाबला
दूसरे मुकाबले में, क्वार्टर फाइनल में विनेश (Vinesh Phogat) का सामना यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से हुआ. ओक्साना यूरोपियन चैंपियन रह चुकी हैं और वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में भी ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं. विनेश ने इस मुकाबले में शुरू से ही दबदबा बनाया और तीन मिनट के पहले टाइम पीरियड में दो टेक्निकल पॉइंट्स लेकर बढ़त हासिल की। दूसरे पीरियड की शुरुआत में उन्होंने फिर से दो पॉइंट्स हासिल किए. इस दौरान ओक्साना ने वापसी करते हुए कुछ अंक जुटाए लेकिन अंत में विनेश 7-5 से जीतने में सफल रही.
फाइनल मुकाबले की संभावनाएं
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का फाइनल मुकाबला आज रात यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट से होना था. विनेश के पास साक्षी मलिक के बाद ग्रीष्मकालीन खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला पहलवान बनने का मौका था. लेकिन अब वजन अधिक होने के कारण उनकी अयोग्यता ने उनके मेडल जीतने की संभावनाओं पर पानी फेर दिया है.
Read More: Paris Olympic में Vinesh Phogat का जोरदार पंच,टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट को दी करारी शिकस्त