Paris Olympics 2024: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी (Hockey) टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. ब्रॉन्ज मेडल प्लेऑफ मैच में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर ओलंपिक में लगातार दूसरा मेडल अपने नाम किया. इससे पहले, भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस जीत के साथ अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को उनके आखिरी इंटरनेशनल मैच में एक यादगार विदाई दी गई.
Read More: Vinesh Phogat के संन्यास के फैसले से भारतीय कुश्ती में हलचल! WFI अध्यक्ष ने की खास अपील..
हरमनप्रीत सिंह ने दिलाए दोनों गोल
भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने दोनों गोल पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए किए. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन कोई भी टीम सफल नहीं हो सकी और यह क्वार्टर 0-0 की बराबरी पर खत्म हुआ. दूसरे क्वार्टर में स्पेन को 12वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे मार्को मिरालेस ने गोल में तब्दील कर स्पेन को 1-0 की बढ़त दिलाई. हालांकि, क्वार्टर के अंत में भारतीय टीम ने भी पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका पाया, लेकिन स्पेन के गोलकीपर ने हरमनप्रीत के शॉट को बचा लिया.
भारत ने दूसरे हाफ में की वापसी
दूसरे हाफ के आखिरी क्षणों में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की. कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत ने एक और पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई. इस बढ़त को बनाए रखते हुए भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में भी बेहतरीन डिफेंस दिखाया और स्पेन को कोई और गोल करने का मौका नहीं दिया.
Read More: Vinesh Phogat के डिसक्वालीफिकेशन पर बबीता फोगाट का फूटा गुस्सा.. कांग्रेस पर लगाया राजनीति का आरोप
सुखजीत सिंह को ग्रीन कार्ड, भारत ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेला
मुकाबले के दौरान सुखजीत सिंह को ग्रीन कार्ड दिखाया गया, जिसके कारण भारतीय टीम को दो मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. हालांकि, भारतीय टीम ने इस कठिन परिस्थिति में भी अपने डिफेंस को मजबूत रखा और स्पेन को बराबरी का मौका नहीं दिया.
जर्मनी से हार के बाद मिली थी प्लेऑफ में जगह
सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 2 जर्मनी ने भारत को 3-2 से हराया था, जहां कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) और सुखजीत सिंह ने गोल किए थे, लेकिन वे जीत के लिए पर्याप्त नहीं थे. उस मैच में भारत और जर्मनी के बीच मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण था, लेकिन अंततः जर्मनी ने एक निर्णायक गोल कर फाइनल में जगह बना ली.
स्पेन के खिलाफ भारत की लगातार पांचवीं जीत
टोक्यो ओलंपिक 2020 के बाद से भारत और स्पेन की टीमें 9 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 5 मैचों में भारत को जीत मिली है. इस जीत के साथ, भारत ने ओलंपिक इतिहास में एक और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया और भारतीय हॉकी के इतिहास में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ा.
Read More: Mahoba: 11 हजार 831 बच्चे DBT के लाभ से वंचित,धीमी प्रगति पर 72 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन