Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय टीम ने दुनिया की चौथे नंबर की टीम रोमानिया (Romania) को हराकर यह उपलब्धि हासिल की है. ओलंपिक इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.
Read More: Bangladesh में तख्तापलट और हिंसा के बीच शेख हसीना का इस्तीफा,भारत में बढ़ी सतर्कता
बेहतरीन शुरुआत और कड़ी टक्कर
बताते चले कि 11वीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने रोमानिया (Romania) के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की. टीम ने पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद रोमानिया ने दो मैच जीतकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। पांचवें और निर्णायक मुकाबले में मनिका बत्रा पर सारा दारोमदार था और उन्होंने इस मौके पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एडिना डियाकोनू को हराकर भारत को 3-2 से आगे कर दिया, जो क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए जरूरी था.
श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ का शानदार प्रदर्शन
श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ ने रोमानिया (Romania) की टीम पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा. उन्होंने एडिना डियाकोनू और एलिजाबेत समारा को 11-9, 12-10, 11-7 से हराया. भारतीय टीम दूसरे गेम में एक समय 6-8, 7-9 से पीछे थी, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए यह गेम जीत लिया। एडिना डियाकोनू और एलिजाबेत समारा की जोड़ी ने तीसरे गेम में 6-4 से बढ़त बनाई लेकिन एक बार फिर भारत ने वापसी कर ली.
Read More: Rajya Sabha में दिलचस्प वाकया! जया बच्चन का नाम लेने पर बदला सदन का माहौल ..ऐसा क्या हुआ?
मनिका बत्रा का बेहतरीन प्रदर्शन
भारत-रोमानिया महिला टीम इवेंट के दूसरे मैच में मनिका बत्रा का मुकाबला बर्नाडेट स्जोक्स से हुआ. भारतीय पैडलर ने पहला गेम 11-5 से जीत लिया. मनिका का बेहतरीन प्रदर्शन दूसरे गेम में भी जारी रहा और उन्होंने दूसरा गेम 11-7 से जीता. मनिका ने तीसरा गेम भी 11-7 से जीतकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई.
सिंगल्स में कड़ी टक्कर
भारत-रोमानिया महिला टीम इवेंट के तीसरे मुकाबले में श्रीजा अकुला का सामना एलिजाबेत समारा से हुआ. दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई और अंत में यह मुकाबला रोमानिया ने जीत लिया. एलिजाबेत समारा ने 8-11, 11-4, 7-11, 11-6, 11-8 से मैच जीतकर रोमानिया की वापसी कराई. अब भारत 3 मैचों के बाद 2-1 से आगे था.
Read More: NEET-UG 2024 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 14 अगस्त से शुरु होगी नीट-यूजी काउंसलिंग
चौथे मुकाबले में हार
तीसरे सिंगल्स मुकाबले में भारत की अर्चना कामथ रोमानिया (Romania) की बर्नाडेट स्जोक्स से 5-11, 11-8, 7-11, 9-11 से हार गईं। इस जीत के साथ ही रोमानिया ने स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया. फाइनल और निर्णायक मुकाबले में मनिका बत्रा ने एडिना डियाकोनू को हराकर भारत को 3-2 से जीत दिलाई. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
अन्य भारतीय खिलाड़ियों की उम्मीदें
पेरिस ओलंपिक में सोमवार को भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन और कुश्ती के मेडल मुकाबले में भी उतरेंगे. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में हैं. कुश्ती में निशा दहिया से भारत को उम्मीदें हैं. इस जीत के साथ भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ओलंपिक इतिहास में नया अध्याय लिख दिया है. क्वार्टर फाइनल में टीम की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं.
Read More: Bangladesh में हिंसा की आग..प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा और तख्तापलट की आशंका