मुरादाबाद संवाददाता- इरशाद अली
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के अध्यक्ष अनुज गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और आजमगढ़ में चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में 11वीं की छात्रा आत्महत्या की घटना को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा जिसमें घटना की सीबीआई जांच की मांग की गई छात्रा की आत्महत्या में दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
नारेबाजी के साथ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन…
आज बुधवार को मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य कलेक्ट पहुंच कर आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा के आत्महत्या की घटना को लेकर नारेबाजी के साथ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए 2 मिनट का मौन व्रत रखने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा जिसमें कहां गया है 31 जुलाई को आजमगढ़ के चिल्ड्रन स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा श्रेया तिवारी ने स्कूल प्रशासन के अमानवीय प्रताड़ना से शुद्ध होकर स्कूल की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली थी
Read more: वृद्धाश्रम में रह रहे सभी हिंदू मुस्लिम वृद्धजनों ने किया रुद्राभिषेक…
पेरेंट्स ऑफ स्कूल कल विरोध करता है…
जिस पर स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया लेकिन उत्तर प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा 8 अगस्त 2023 को पूरे प्रदेश के सभी स्कूल बंद कराकर सरकार पर अनावश्यक दवा बनाया गया।जिसे दोषियों पर कार्यवाही ना हो सके इसका मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ स्कूल कल विरोध करता है क्योंकि 28 जुलाई को छात्र के बाग से स्कूल प्रशासन को कीपैड वाला मोबाइल मिला जो उसके माता-पिता ने आपातकालीन स्थिति के लिए दिया था।
स्कूल बैग से मोबाइल मिलने की जानकारी….
जब स्कूल प्रशासन को मोबाइल मिला तब वह है उसे प्रयोग नहीं कर रही थी बैग में रखा था स्कूल बैग से मोबाइल मिलने की जानकारी छात्र के माता-पिता को नहीं दी 31 जुलाई को उसका व्रत था उसे दिन छात्रा श्रेया तिवारी को स्कूल की विभिन्न कक्षाओं में ले जाकर अन्य बच्चों के सामने उसे अपमानित किया गया यदि बच्ची के पास कोई मोबाइल तथा आपत्तिजनक कुछ मिला तो स्कूल प्रशासन को इसकी शिकायत परिवार से करनी थी उसको प्रताड़ित नहीं करना था।
इसलिए हम मांग करते हैं कि घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए जांच पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाए जो भी दोषी पाए जाएं उन पर कठोरता कानूनी कार्यवाही फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से हो इसी के साथ प्रदेश सरकार पर अनावश्यक दवा बनाने वाले प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पर भी कानूनी कार्यवाही की जाए क्योंकि 8 अगस्त की प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर प्रदेश के सभी छात्रों की अपूर्णक्षति की है जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती।