Ghazipur Lok Sabha Seat : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार को अपनी 10वीं लिस्ट जारी की जिसमें 10 उम्मीदवारों के नामों की पार्टी ने घोषणा की है.इस लिस्ट में यूपी की 7 लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है लेकिन यूपी की जिन 7 सीटों मे से सबसे ज्यादा चर्चा में सीट रही वो है गाजीपुर लोकसभा सीट जहां से पार्टी ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के सामने पारस नाथ राय को चुनावी मैदान में उतारा है.पारस नाथ राय के लिए इस सीट पर जीत दर्ज करना एक बहुत बड़ी चुनौती होगी।
Read more : Kejriwal के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे BJP कार्यकर्ता,वीरेंद्र सचदेवा को लगी चोट
RSS से जुड़े होने का मिला फायदा
आपको बता दें कि,पारस नाथ राय कक्षा 8 में जब पढ़ते थे तभी से वो आरएसएस से जुड़े रहे हैं.आरएसएस के लिए अभी भी वो गाजीपुर और उसके आस-पास के जिलों में प्रचारक के रुप में काम करते हैं इसके अलावा वो जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बेहद करीबी बताए जाते हैं।पारस नाथ राय को जब बीजेपी की ओर से टिकट मिलने की सूचना मिली उस वक्त वो स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे थे.मीडिया ने जब उनसे ये पूछा कि,बीजेपी ने आपको गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में उतारा है तो आपको कैसा लगा?इसके जवाब में उन्होंने बताया कि,हमको लगा संगठन ने हमको नई जिम्मेदारी दे दी है तो हमें अगला काम करना चाहिए हमने टिकट मांगा नहीं था।
Read more : Gaya की धरती से विपक्षी दलों पर बरसे अमित शाह बोले-‘1947 में देश को तोड़ा अब नहीं तोड़ने देंगे’
अफजाल अंसारी के सामने जीत बड़ी चुनौती
पारसनाथ राय ने बताया कि,हम साधारण स्वयंसेवक रहे हैं.संगठन ने जो भी दायित्व दिया है,हमने वो काम पूर्ण मनोयोग से किया है.आज संगठन ने सोचा मैं लोकसभा चुनाव लड़ूं इसकी सूचना मेरे पास अचानक आई तो मैं लड़ने के लिए तैयार हूं.पारस नाथ राय से मीडिया ने सवाल पूछा आपके सामने अफजाल अंसारी सपा के प्रत्याशी हैं जो यहां से कई बार चुनाव लड़ चुके हैं तो उन्होंने बताया कि,सामने कोई भी रहे मैं तो सिपाही हूं और सिपाही की तरह लड़ा हूं…चाहे सामने एक बार का सांसद हो या पांच बार का…मुझे लड़ना है और ये लड़ाई जीतनी है।
Read more : BJP के गढ़ में मायावती भरेंगी चुनावी हुंकार,UP में कब से शुरु होगी रैली?
बड़े बेटे रहे चुके BJYM के प्रदेश अध्यक्ष
आपको बता दें कि,पारस नाथ राय गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक के सिखड़ी निवासी हैं जो शुरु से आरएसएस से जुड़े रहे हैं.पारसनाथ राय के गाजीपुर में मदन मोहन मालवीय समेत कई कॉलेज हैं.इनके कॉलेज में होने वाले हर कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जरुर शामिल होते हैं.पारसनाथ राय भाजपा में उतने सक्रिय नहीं रहें लेकिन संघ के कामों से वो हमेशा जुड़े रहे हैं.संघ के लिए उन्होंने हमेशा काम किया है.संघ में रहते हुए वो विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री और संपर्क प्रमुख के पद पर रहे हैं.साल 2023 में पारसनाथ राय जंगीपुर क्रय विक्रय संघ के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.उनके बड़े बेटे आशुतोष कुमार राय भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं जो अब संगठन के लिए काम कर रहे हैं।