Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत में आए दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है.इंडिया गठबंधन में शामिल आरजेडी और कांग्रेस के बीच भले यहां सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल बातचीत हो गई हो लेकिन पूर्णिया सीट पर आरजेडी की ओर से प्रत्याशी उतारने के बाद भी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने के लिए अड़े हुए हैं.पप्पू यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि,वो भी लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्य हैं,भले लालू जी अपने परिवार के 2-4 बच्चों को ही अपना परिवार मानते हों।
read more: ED के चंगुल से नहीं मिला सीएम केजरीवाल को छुटकारा,15 दिनों के लिए भेजे गए जेल
4 अप्रैल को पप्पू यादव करेंगे नामांकन!
पूर्णिया सीट आरजेडी के खाते में चले जाने और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से नामांकन का ऐलान कर दिया है.पप्पू यादव ने कहा कि.वो 4 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से बीमा भारती को पूर्णिया सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद भी पप्पू यादव ने 4 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया है।पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने का दावा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि,पहले भी जब-जब लालू परिवार पर संकट आया है मैं खड़ा रहा हूं।
पूर्णिया सीट छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा-पप्पू यादव
पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस मे बताया कि,कुछ लोग ठेकेदार बनकर पींठ में खंजर भोंकने का काम कर रहे हैं लोग बिहार में महागठबंधन को कमजोर करना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि,हर हालत में वो पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ेंगे पूर्णिया की जनता उनके साथ है साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भी आशीर्वाद उनके साथ हैं उनका जो निर्णय होगा वो मान्य होगा लेकिन पूर्णिया सीट छोड़कर वो कहीं नहीं जाएंगे।
“पूर्णिया की जनता किसी की गुलाम नहीं”
आपको बता दें कि,पप्पू यादव ने साफ किया कि,गठबंधन की राजनीति उनके लिए नहीं है लेकिन आज देश गठबंधन की राजनीति में फंसा हुआ है.पूर्णिया की जनता किसी की गुलाम नहीं है और दिल्ली पटना की राजनीति से दूर है यहां की जनता अपने बेटे से प्यार करती है.राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर मुझे भरोसा है,बिहार में कुछ लोग दल को मजबूत नहीं होने दे रहे हैं.मैं अपने नेता के आदेश का इंतजार कर रहा हूं इसलिए हमने 4 अप्रैल को अपने दोनों नेता के विश्वास पर और जनता की भावनाओं पर नामांकन करने का निर्णय लिया है।
read more: लोकसभा चुनाव से पहले महंगाई में राहत की कोशिश,कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में हुआ बदलाव