NEET Exam Cancel:देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही इसमें गड़बड़ी के आरोपों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।एनटीए पर गलत रिजल्ट तैयार करने के आरोप लग रहे हैं, साथ ही परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित कराने की मांग भी उठ रही है।बता दें कि जब मई में नीट यूजी के पेपर हो रहे थे उस समय भी कई जगहों पर पेपर लीक की सूचनाएं आईं थीं तब भी तमाम अभ्यर्थियों ने इसको कैंसिल करने और दोबारा पेपर कराने की मांग की थी लेकिन उस समय इस पर कुछ नहीं हुआ। आपको बता दें कि देश में 540 से अधिक मेडिकल कॉलेजों में 80,000 से अधिक एमबीबीएस सीटें हैं।
वहीं अब जब रिजल्ट आया है तो एक बार फिर यह मामला गर्म हो गया है। हालांकि इस पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। इस बीच कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है।
Read more :RBSE बोर्ड ने जारी किया 12वीं रिजल्ट,कैसे करें चेक? यहां देखें..
“छात्रों की आवाज को क्यों नजर अंदाज कर रही है सरकार? “
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को छात्रों की “वैध शिकायतों” का जांच के माध्यम से समाधान करने का आह्वान किया, “पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके नतीजों में भी घोटाला हुआ है। एक ही केंद्र के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताएं सामने आ रही हैं।
“गांधी ने कहा कि नतीजे घोषित होने के बाद देश भर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं और पूछा, “सरकार लाखों छात्रों की आवाज को क्यों नजर अंदाज कर रही है? छात्र नीट परीक्षा परिणामों में धांधली से जुड़े वैध सवालों के जवाब चाहते हैं।”
Read more :RBSE बोर्ड ने जारी किया 12वीं रिजल्ट,कैसे करें चेक? यहां देखें..
“कई सेंटर पर पेपर लीक “
इस बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी कहा कि ‘नीट’ परीक्षा में धांधली हुई है और सुप्रीम कोर्ट से इस पर आदेश देने और जांच करने की गुजारिश की है।’नीट’ परीक्षा के कई अभ्यर्थियों ने अंकों में बढ़ोतरी का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से रिकॉर्ड 67 अभ्यर्थियों ने टॉप रैंक हासिल की, जिनमें एक ही परीक्षा सेंटर के छह छात्र शामिल हैं।हालांकि, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया और कहा कि छात्रों के ज्यादा अंक मिलने के पीछे एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में किए गए बदलाव और परीक्षा केंद्रों पर समय गंवाने के लिए ग्रेस मार्क्स जैसी कुछ वजह हैं।
कई सेंटर पर जो है पेपर लीक की खबर आई है, दूसरा कि ये जो धांधली हुई है, जिसके चलते अजीबो गरीब परिणाम आए हैं। 60 से ज्यादा स्टूडेंट्स का रैंक वन है, 100 में 100 नंबर मतलब 720 नंबर हैं। एक ही सेंटर के जो है एक लाइन से एक रॉ में बैठे स्टूडेंट्स वो टॉपर हो गए, वो टॉप कर गए है तो ये देखकर के लगता है और ये विद्यार्थियों का कंसर्न है कि एग्जाम जो है ठीक से कंडक्ट नहीं हुआ है और कहीं न कहीं जो परिणाम जारी किया गया है।
Read more :जानें कब जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट?
“सरकार इस देश के बच्चों के भविष्य को गंभीरता से ले “
उन्होंने आगे कहा कि -उसकी तारीख को लेकर भी एक संशय है कि ये 14 तारीख को जारी किया जाना था लेकिन उसको जानबूझकर के ऐसा प्रतीत होता है, चार तारीख को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम आ रहे थे उसी दिन उसको जारी कर दिया गया, तो हम कांग्रेस पार्टी की तरफ से ये मांग कर रहे हैं कि जो स्वांग है,
न परीक्षा पर चर्चा का उसको छोड़कर के सरकार इस देश के बच्चों के भविष्य को गंभीरता से ले और जो विद्यार्थियों की मांग है उसको पूरा करें जो शिकायत आ रही है उसको दूर करें और कांग्रेस अध्यक्ष ने ये डिमांड किया है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस की पूरी जांच हो।”
Read more :Maharashtra Board 10वीं के नतीजे जारी, लड़कों से आगे रही लड़कियां..
क्या है पूरा मामला?
वर्ष 2024 में नीट की परीक्षा में लगभग 24 लाख बच्चे शामिल हुए थे, इनमें से 13 लाख से अधिक पास हुए. इसमें भी खास बात यह है कि इस बार की नीट परीक्षा के रिजल्ट में 67 बच्चों को टॉपर घोषित किया गया है। इन टॉपर्स को 720 में से 720 अंक मिले हैं. कुछ बच्चों को 718 और 719 नंबर तक मिले हैं. जिसके बाद नीट रिजल्ट को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। तमाम लोगों ने रिजल्ट को लेकर परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए को भी कठघरे में खड़ा किया है, हालांकि एनटीए ने अपने आरोपों पर सफाई भी दी है। उसके बाद भी कुछ अभ्यर्थियों ने मध्य प्रदेश हाईकोई में नीट के रिजल्ट को लेकर याचिका दायर कर दी है. इससे पहले जब नीट की परीक्षा 5 मई 2024 को हुई थी।
उस समय राजस्थान के एक परीक्षा केंद्र पर यूजी पेपर लीक की खबरें आईं थीं, जिसके बाद नीट यूजी परीक्षा के पेपर लीक का हवाला देते हुए कुछ उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की और इस परीक्षा को नए सिरे से कराने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में सुनवाई करने की बात कही है। अब जब नीट का रिजल्ट आ गया है, तो मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कुछ अभ्यर्थियों ने इसको लेकर याचिका दायर की है।