लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का टीजर जारी करके फैंस की एक्साइटमेंट को पहले से भी ज्यादा बढ़ा दिया था।इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है। टीजर देखने के बाद से ही फैंस बेसब्र हुए जा रहे थे और अब ट्रेलर ने इस एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
Main Atal Hoon Trailer: जाने-माने एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दे कि तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी देश के चहेते नेताओं में से एक हैं। उनकी लाइफ की जर्नी किसी प्रेरणा से कम नहीं थी। बता दे कि ‘मैं अटल हूं’ के टीजर में कहानी की शानदार झलक देखने को मिली थी। वहीं, अब इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसे देखकर फैंस का उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया है। ‘मैं अटल हूं’ के टीजर को फिल्म के निर्देशक रवि जाधव, निर्माता विनोद भानुशाली और निर्माता संदीप सिंह की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। यह फिल्म 19 जनवरी, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
रिलीज हुआ ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर…
मंगलवार को मेकर्स की तरफ से ‘मैं अटल हूं’ का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था। इसके साथ ही इस बात की जानकारी भी दी गई कि ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर का बुधवार को जारी किया है। इस आधार पर तय समयानुसार पकंज त्रिपाठी स्टारर ‘मैं अटल हूं’ का शानदार ट्रेलर सामने आ गया है। 3 मिनट 37 सेकेंड के इस ट्रेलर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन और राजनीति संघर्षों का ब्यौरा बखूबी दिखाया गया है। किस तरह से अटल बिहारी देश के लोकप्रिय राजनेता बने उसकी झलक आपको इस मूवी के ट्रेलर वीडियो में आसानी से देखने को मिल जाएगी।
दिल जीत रही पंकज की शानदार एक्टिंग…
सामने आए ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी अपने जिस अंदाज से फैंस का दिल जीत रहे हैं, उससे जाहिर होता है कि फिल्म दर्शकों के दिल में घर करने में कामयाब हो सकती है। दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली ये फिल्म 19 जनवरी 2024 से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके अलावा फिल्म के टीजर को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। बात अगर पंकज त्रिपाठी के रोल की करें तो वह भी अटल बिहारी के रोल में काफी जच रहे हैं।
Read more: दिल की सेहत का ख्याल रखता है चुकंदर…
अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर काफी कुछ पढ़ चुके थे पंकज…
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि अपनी ही तस्वीर को देखकर वो चौंक गए थे और फिर मजाक में कहा कि जैसे ही उन्हें चेक दिया गया, उन्होंने फिल्म की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी थी। इस रोल के लिए उन्होंने अटल जी से जुड़ी तमाम मौजूद साहित्य और कविताएं पढ़ीं और सभी भाषणों के वीडियोज भी देखे। पहले से ही उन्होंने अटल जी के बारे में काफी कुछ पढ़ रखा था लेकिन फिल्म के लिए उन्होंने और भी चीजें पढ़ीं और देखीं ताकि वे उनके व्यक्तित्व और जीवन को और बेहतर ढंग से समझ सकें।
पंकज त्रिपाठी का वर्कफ्रंट…
पंकज त्रिपाठी ने पहले प्रख्यात नेता अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर अपना उत्साह साझा किया था। उन्होंने वाजपेयी की बोली, जीवनशैली और भारत के लिए दूरदर्शी दृष्टिकोण को गहराई से समझने के लिए गहन अध्ययन सत्रों को शामिल करते हुए आवश्यक व्यापक तैयारी पर जोर दिया था। काम के मोर्चे पर, पंकज त्रिपाठी को आने वाले दिनों में फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा जाएगा। इसके अलावा वह बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ में भी नजर आएंगे।