गाजियाबाद संवाददाता: प्रवीन मिश्रा
- पिछले 6 दिनों से कर रहे है अनशन, अधिकारियों का दावा जल्द मिलेगी निजात
Ghaziabad: गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन बनने के बाद अर्थला के लोग जल भराव की परेशानी से जूझ रहे हैं। यहां मेन रोड पर इतना पानी भर जाता है कि न पैदल ना वहां जा सकता है इस परेशानी को लेकर पिछले 6 दिनों से स्थानीय निवासी अनशन पर थे। रविवार को यहां पंचायत करके उन्होंने अपना विरोध जताया। वही मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि काम शुरू कर दिया गया है जल्द पूर्ण हो जाएगा।
read more: प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन खिलाया जहर, मौत
महाराज सिंह ने बताया
स्थानीय निवासी महाराज सिंह ने बताया कि वो पिछले 74 साल से यहाँ रह रहे है। कोई दिक्कत नही थी। जब से यहां मेट्रो स्टेशन बना है तब से हम जल भराव की परेशानी से जूझ रहे हैं इसके लिए हमने स्थानीय लेवल नगर निगम से लेकर डीएमआरसी तक से गुहार लगाई है। नगर आयुक्त, मेयर औऱ सांसद तक से अपनी परेशानी बताई है। लेकिन परेशानी का कोई हल नहीं हो रहा है। हमारे यहां रिश्तेदारों ने आना छोड़ दिया है। वहीं धंधा भी चौपट हो गया है क्योंकि पानी इतना भरा रहता है की कोई भी आर जाना पसंद नहीं करता क्या है। अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाना भी बड़ी जद्दोजहद का काम है।
क्या है परेशानी
स्थानीय निवासी शोएब डबास ने बताया कि अर्थला की आबादी सवा लाख है। पानी के चलते बीमारी हो रही है और परेशानी हो रही है। जब से मेट्रो आई है तब से परेशानी हो रही है। सबसे मिले किसी ने सुनवाई नहीं करी। मंदिर जाना भी दुश्वार हो रहा है सभी लोगों को।
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार के मुताबिक यहां काम शुरू कर दिया गया है। पिछले 4 दिनों से काम चल रहा है। बिजली विभाग डीएमआरसी और नगर निगम तीनो विभाग मिलकर इस काम को कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का सहयोग रहा तो जल्द इस परेशानी से निजात मिल जाएगी।