Mumbai Attacks Mastermind In Pakistan: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान (Pakistan) जाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के इनकार के बाद पाकिस्तान हर तरह की पैंतरेबाजी आजमा रहा है कि,कैसे भी भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान आ जाए और भारत के खेलने से अपनी जेब भरे लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम की सुरक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए आईसीसी को साफ बता दिया है कि,चैंपियंस ट्रॉफी खेलने इंडिया टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।
Read More: Donald Trump ने पुतिन को घुमाया फोन, क्या दोनो की बातचीत से यूक्रेन संकट का निकलेगा समाधान ?
पाकिस्तान का आतंकी प्रिय वाला चेहरा फिर हुआ बेनकाब
वहीं दूसरी तरफ जो पाकिस्तान (Pakistan) अक्सर दुनिया के सामने अपनी छवि को बेहतर बनाने के लिए झूठ बोलता रहता है एक बार वही पाकिस्तान जो आतंकियों को अपने यहां पनाह देता है बुरी तरह से एक्सपोज हो गया है।दरअसल,26/11 मुंबई हमले का मुख्य आरोपी जकीउर रहमान जिसे मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कैसे पाकिस्तान में रहकर वह अपनी मौज-मस्ती वाली जिंदगी जी रहा है जिसके हाथ सैकड़ों भारतीयों के खून से रंगे हैं।
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लखवी का वीडियो वायरल
यह वही पाकिस्तान (Pakistan) है जिसने दुनिया के सामने झूठ बोला कि,आतंकी लखवी को गिरफ्तार कर जेल में रखा गया है संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से जिस लखवी को आतंकी घोषित किया गया वो पाकिस्तान में अपनी बॉडी बना रहा है दुनिया को पाकिस्तान ने दिखाया कि पुलिस ने आतंकी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया लेकिन वही लखवी पाकिस्तान के उसी शहर में रहकर खुली हवा में कसरत करते दिखाई दिया जहां भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाना था।
26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है आतंकी लखवी
अब सबसे बड़ा सवाल ये है क्या पाकिस्तान दुनिया की नजरों में आज भी धूल झोंकने का काम कर रहा है जिस मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी जकीउर रहमान लखवी को संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी आतंकी घोषित किया हुआ है उसको पाकिस्तान में एक वीवीआईपी की तरह सुविधाएं जा रही हैं।लखवी ने ही 26/11 मुंबई हमले की पूरी साजिश रची थी एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब समेत सभी आतंकियों को उसने ट्रेनिंग दी थी लखवी ने ही शुरु से अंत तक मुंबई हमले की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की थी मुंबई में हमले के लिए उसने 10 आतंकियों को ट्रेनिंग दी थी।