Pakistan Terror Attack: आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह देने वाला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आज खुद अपने यहां आतंकी घटनाओं से परेशान है.भारत के लिए हमेशा गड्ढा खोदने का काम करने वाला पाकिस्तान आतंकी घटनाओं से पीड़ित है.खाने को रोटी नहीं पहनने को कपड़ा नहीं लेकिन अपनी हरकतों से बाज ना आने वाले पाकिस्तान की हालत आज बहुत ज्यादा खराब है.पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक के बाद एक लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं, पाकिस्तान के पख्तूनख्वा में शुक्रवार को ताबड़तोड़ दो आतंकी हमले हुए जिनमें 5 पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं।
read more: परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का किया शुभारंभ
आतंकी हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत
पाकिस्तान में ये पहला आतंकी हमला पख्तूनख्वा के टंक में हुआ जहां आतंकियों ने पुलिस हेडक्वार्टर और चेकपोस्ट को निशाना बनाकर हमला किया.इस हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 4 आतंकियों को मार गिराया गया.एक आतंकी ने पुलिस हेडक्वाटर्स के मेन एंट्रेस पर खुद को उड़ा लिया जिसके बाद अन्य आतंकी अन्दर जा घुसे.पाकिस्तान में हुए इस आतंकी हमले में एक नए आतंकी समूह अनसरूल जिहाद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
read more: पंचायती राज विभाग के सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर की अमानवीय करतूत आई सामने
एक हफ्ते में दूसरा बड़ा आतंकी हमला
आपको बता दें कि,पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में इस हफ्ते में ये दूसरा सबसे बड़ा हमला है.12 दिसंबर को डेरा इस्माइल खान में आर्मी बेस पर हुए आत्मघाती हमले में 23 सैनिक मारे गए थे.डेरा इस्माइल में 6 आतंकियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला करते हुए विस्फोटकों से भरी गाड़ी को इमारत की दीवार से टकरा दिया था.इसके 3 दिन बाद ही एक बार फिर से टंक में पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाते हुए हमला किया गया है।
पाकिस्तान को अफगानिस्तान पर शक
वहीं पाकिस्तान में हो रहे इस तरह के आतंकी हमलों पर पाकिस्तान का शक बार-बार अफगानिस्तान पर जा रहा है जिसको लेकर अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने अपनी सफाई देते हुए ये कहा था कि,पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा पर सबसे अधिक ध्यान देना चाहिए और अपने यहां घटने वाली हर घटना की जिम्मेदारी अफगानिस्तान पर नहीं डालनी चाहिए।
अफगानिस्तान की ओर से तालिबान प्रशासन के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने आगे बताया कि,जिस क्षेत्र में ये घटना हुई वो पाकिस्तान के अपने क्षेत्र से सैकड़ों किमी अंदर अफगानिस्तान सीमा से दूर है और वहां पाकिस्तान सुरक्षा बलों की बहुत मजबूत उपस्थिति है।