Pakistan News: पाकिस्तान में आम चुनाव से एक दिन पहले शांत बलूचिस्तान में जोरदार विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई. Pakistan के बलूचिस्तान में एक निर्दलीय उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर बम विस्फोट हुआ है. इसमें 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कई अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. बलूचिस्तान में हुए एक बम धमाके में 12 लोग जबकि दूसरे बम धमाके में 15 लोगों की मौत हुई है. दोनों धमाकों में मिलाकर कुल 27 लोगों की मौत हो गई है।
read more: नहीं थम रही Hemant Soren की मुश्किलें,5 दिन और ED रिमांड में रहेंगे
बम धमाके में कुल 27 लोगों की दर्दनाक मौत

बलूचिस्तान के पिशिन में हुए धमाके में 15 लोगों की मौत हुई है,जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं.धमाके में निर्दलीय उम्मीदवार के कार्यालय को निशाना बनाय गया. इस धमाके में 15 लोगों के मारे जाने की सूचना है. दूसरा धमाका बलूचिस्तान के किला सैफुल्लाह में हुआ.यहां JUI-F के उम्मीदवार मौलाना अब्दुल बासे के कार्यालय के बाहर धमाका हुआ है.इस धमाके में 12 लोग मारे गए हैं जबकि 27 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।
read more: नहीं थम रही Hemant Soren की मुश्किलें,5 दिन और ED रिमांड में रहेंगे
‘बाइक में मिला विस्फोटक सामान’
Pakistan का बलूचिस्तान जो अक्सर अशांत रहता है वहीं एक बार फिर जब बलूचिस्तान में चुनाव से एक दिन पहले हुए दो जोरदार विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई है.इस पर बलूचिस्तान के केयरटेकर सूचना मंत्री जन अचकजई ने कहा है कि,शुरुआती जांच में पता चला है पिशिन में एक बाइक में विस्फोटक सामान मिला है उसी से धमाका हुआ है,हमले की जांच की जा रही है।
read more: CM Kejriwal को कोर्ट से मिली बड़ी छूट,अब नहीं काटने होंगे अदालत के चक्कर
सीएम अली मर्दान खान ने हमले की कड़ी निंदा की

बलूचिस्तान के सीएम अली मर्दान खान ने हमलों की निंदा करते हुए कहा कि,ऐसी घटनाएं शांतिपूर्ण चुनाव को कमजोर करने की नाकाम कोशिश है. हमले में जो लोग भी शामलि हैं. उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। सीएम ने आगे कहा कि,लोगों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी तरह के संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.लोगों को डरना नहीं चाहिए और कल अपने स्वतंत्र मताधिकार का प्रयोग करके जरूर आना चाहिए.कानून व्यवस्था को सुधारने की लगातार कोशिश जारी है।
read more: राम मंदिर धन्यवाद प्रस्ताव पर बंटे सपा विधायक,BJP विधायक ने नाम सार्वजनिक करने की उठाई मांग…