Dangerous Countries of the World: पाकिस्तान के लिए दुनिया में बेइज्जती और किरकिरी का सामना करना कोई नई बात नहीं है. हर अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार पर इसका कोई खास असर नहीं दिखता है. एक बार फिर से पाकिस्तान ने अपनी स्थिति को उजागर किया है, जब वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट (WJP) द्वारा जारी रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2024 में उसे सबसे निचले स्तर पर स्थान दिया गया. इस सूचकांक में पाकिस्तान की स्थिति बेहद खराब है.
Read More: ‘अकेले दम पर नहीं जीत सकती भाजपा…’Maharashtra चुनाव को लेकर यह क्या बोल गए देवेंद्र फडणवीस?
पाकिस्तान 140वां स्थान पर
आपको बता दे कि, 142 देशों की इस सूची में पाकिस्तान (Pakistan) को 140वां स्थान दिया गया है, जो दर्शाता है कि उसकी कानून व्यवस्था किस कदर कमजोर है. इस रिपोर्ट में पाकिस्तान को दुनिया का तीसरा सबसे खराब कानून-व्यवस्था वाला देश बताया गया है. इस मामले में पाकिस्तान से नीचे केवल माली और नाइजीरिया ही हैं, जो दर्शाता है कि कानून और सुरक्षा के मामले में पाकिस्तान की स्थिति कितनी चिंताजनक है.
शीर्ष देशों की सूची में स्कैंडिनेवियाई देश
बताते चले कि, इस सूचकांक में पहले स्थान पर डेनमार्क है, उसके बाद नॉर्वे, फिर फिनलैंड, स्वीडन और जर्मनी क्रमशः दूसरे से पांचवें स्थान पर हैं. WJP हर साल इस प्रकार की लिस्ट जारी करता है, जिसमें विभिन्न कारकों के आधार पर देशों का मूल्यांकन किया जाता है. इन कारकों में मुख्य रूप से सरकारी शक्तियों पर प्रतिबंध, भ्रष्टाचार का अभाव, खुली सरकार, मौलिक अधिकार, सुरक्षा, नियामक प्रवर्तन, नागरिक न्याय, और आपराधिक न्याय शामिल होते हैं.
WJP रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में पाकिस्तान की रैंकिंग
इस साल के रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2024 के अनुसार, कानून के शासन के सूचकांक में पाकिस्तान का स्थान 129वां है, जबकि सरकारी शक्तियों पर प्रतिबंधों के मामले में उसे 103वां स्थान मिला है. भ्रष्टाचार में उसे 120वां स्थान प्राप्त हुआ है, लोकतांत्रिक सरकार के मूल्यांकन में 106वां स्थान, मौलिक अधिकारों के मामले में 128वां स्थान, और आपराधिक न्याय के मामले में पाकिस्तान (Pakistan) 98वें स्थान पर है. इस रिपोर्ट में छह दक्षिण एशियाई देशों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान को सबसे निचले पायदान पर स्थान मिला है, जो दक्षिण एशिया में कानून व्यवस्था की स्थिति को भी दर्शाता है.
अन्य देशों की कैसी है स्थिति ?
WJP की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार की सूची में अधिकांश देशों की रैंकिंग में गिरावट आई है, जो वैश्विक कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती है. भारत को इस लिस्ट में 98वां स्थान मिला है, जो पाकिस्तान (Pakistan) की स्थिति से कहीं बेहतर है. यह स्पष्ट करता है कि कानून, सुरक्षा, और मौलिक अधिकारों की स्थिति में भारत की तुलना में पाकिस्तान में काफी कमियां हैं. WJP रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2024 में पाकिस्तान की इतनी खराब स्थिति इस ओर संकेत करती है कि वहां की सरकार और प्रशासन को कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है.