Pakistan Blast: पाकिस्तान के कराची (Karachi) स्थित जिन्ना इंटरनेशनल हवाईअड्डे (Jinnah International Airport) के पास देर रात एक भीषण विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 17 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मृतकों में दो चीनी नागरिक शामिल हैं. इस हमले के बाद कराची के कई इलाकों में दहशत फैल गई है.
Read More: Israel-Hezbollah: हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर पर किए रॉकेट, 10 लोग घायल
चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना
चीनी दूतावास के मुताबिक, यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे हुआ. विस्फोट जिन्ना इंटरनेशनल हवाईअड्डे के बाहर एक तेल टैंकर में हुआ. बताया जा रहा है कि यह हमला सिंध प्रांत में चल रही बिजली परियोजना में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था. इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान नेशनल आर्मी (Balochistan National Army) ने ली है.
आईईडी विस्फोट का संदेह
आपको बता दे कि सिंध प्रांत के गृह मंत्री जिया उल हसन लंजर (Zia ul Hassan Lanjar) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल करके किया गया था. विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कराची (Karachi) के कई इलाकों में सुनी गई, जिनमें उत्तरी नजीमाबाद और करीमाबाद शामिल हैं. घटना के बाद जिन्ना अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है.
आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई दी
टीवी फुटेज में विस्फोट के बाद धुआं उड़ता हुआ और आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई दी. घटनास्थल के आसपास कई वाहनों को आग की चपेट में आते देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि हवाईअड्डे के पास के कई वाहन आग की लपटों में घिर गए. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की.
एयरपोर्ट पर उड़ानें सामान्य
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने स्पष्ट किया है कि इस विस्फोट से हवाईअड्डे की इमारतों और संपत्तियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन सामान्य रूप से जारी है. पीएए के महानिदेशक ने बचाव कार्यों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि घटना की पूरी जांच की जा रही है.
कराची में सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद, कराची (Karachi) में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उप महानिरीक्षक पूर्व अजफर महेसर ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक तेल टैंकर में आग लगने के कारण यह विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के कई वाहनों में भी आग लग गई। फिलहाल, इलाके में स्थिति नियंत्रण में है, और सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं.
Read More: ‘मुझसे मुकाबला करें, बेटे को निशाना न बनाएं’ Eknath Shinde ने उद्धव ठाकरे को दी खुली चुनौती