PAK vs BAN World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 30वां मैच खेले जा चुके। आज मंगलवार यानी 31 अक्टूबर 2023 को 31वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम बंग्लादेश टीम का आमना- सामना कोलकाता के ईडेन-गार्डेंस स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
विश्वकप 2023 में पाकिस्तान और बंग्लादेश की टीमे 6-6 मुकाबले खेल चुके है। जिसमें पाकिस्तान टीम को 2 मुकाबलों में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़, वहीं बंग्लादेश की टीम ने भी 6 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें 1 मुकाबलें में जीत और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से दोनो टीम बाहर हो चुकी है।
Read More: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ में इस तरह से मीठी सुहाल बनाकर जीत सकते हैं सबका दिल…
कोलकाता के ईडेन-गार्डेंस स्टेडियम पिच की रिपोर्ट
पाकिस्तान और बंग्लादेश के बींच विश्वकप 2023 का 31वां मुकाबला आज कोलकाता के ईडेन-गार्डेंस स्टेडियम मे खेला जाएगा। कोलकाता के ईडेन-गार्डेंस स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह पिच बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और कोलकाता के इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। पिच में अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है और रन बनाना काफी आसान होता है।
Read More: नसबंदी के बाद भी गर्भवती हुई 8 महिला, CMO ने बताया रुटीन प्रक्रिया
कोलकाता के ईडेन-गार्डेंस स्टेडियम आंकड़े
कोलकाता ईडन गार्डन्स स्टेडियम मैदान पर अब तक कुल 36 वनडे मुकाबले खेले जा चुके है। इसमें से 21 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 14 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। यानी इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला ज्यादा कारगर साबित हुआ है। पहली पारी में ईडन गार्डन्स में एवरेज स्कोर 241 का रहा है, तो दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 201 का है।
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवनः
फखर जमान/इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/उसामा मीर, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।
बंग्लादेश टीम की प्लेइंग इलेवनः
तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।