PAK vs AFG World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 21वां मैच खेले जा चुके। आज सोमवार यानी 23 अक्टूबर 2023 को 22वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान टीम का आमना- सामना चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। विश्वकप 2023 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमे 4-4 मुकाबले खेल चुके है। जिसमें पाकिस्तान टीम को 2 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का मुख देखना पड़ा, वहीं बात अफगानिस्तान टीम ने भी 4 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें 1 मुकाबलें में जीत और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनो टीम आज का मैच जीतने के लिए अपनी ताकत झोंक देंगे।
Read More: रिश्ता टूटा तो मंगेतर ने दे दी फोटो वायरल करने की धमकी..
चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम पिच की रिपोर्ट
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बींच विश्वकप 2023 का 22वां मुकाबला आज चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम मे खेला जाएगा। एमए चिदम्बरम स्टेडियम अपनी स्पिन-अनुकूल प्रकृति के लिए जाना जाता है। यह भारत के उन कुछ मैदानों में से एक है जहां गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रहते हैं। 25 में से 14 एकदिवसीय मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। इससे पता चलता है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है यहां की पिचें धीमी होती जाती हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच धीमा खेलने के लिए जानी जाती है।
इस पिच पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है। स्पिनर्स का यहां बोलबाला देखने को मिलता है। बल्लेबाज रन बनाने में काफी ज्यादा संघर्ष करते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है। अब तक चेन्नई के इस मैदान में कुल 37 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 18 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं और 18 ही दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 226 जबकि दूसरी पारी का 204 है। यहां ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिलते।
Read More: अब्दुल्ला आजम से हरदोई जेल में मिलने पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष वीरे
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवनः
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक़, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, मोहम्मद नवाज/शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, ओसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवनः
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।