Inzamam-ul-Haq Resigned: आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा हैं। वहीं पाकिस्तान की चुक की वजह से पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई हैं। अभी इस बड़े झटके से टीम उभरी नहीं थी कि इसी बीच Pak क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ गई। बता दे कि पाकिस्तान की बढ़ती मुश्किलों के बीच आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं।
Read more: परिवहन मंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के दिए निर्देश
इस्तीफा देने की खबर ने सभी को किया हैरान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक के इस्तीफा देने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। आपको बता दे कि आज (सोमवार) Pak टीम के पूर्व कप्तान ने टूर्नामेंट के बीच में मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। इंजमाम-उल-हक ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ को भेजा है।
53 साल के इंजमाम उल हक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 53 साल के इंजमाम उल हक को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद इसी साल अगस्त के महीने में पीसीबी का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था। लेकिन ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम तीन महीने से भी कम समय इस पद पर रहे। यही वजह से हैं कि उनके इस्तीफे से सभी हैरान हैं।
पाकिस्तान के महानतम खिलाड़ियों में से एक
आपको बताते चले कि इंजमाम उल हक पाकिस्तान के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। इनके नाम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। यही नहीं इन्होंने कुल 375 वनडे मैच में पाकिस्तान के लिए 11701 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में इंजी ने 10 शतक और 83 अर्धशतक लगाए। वहीं टेस्ट मैच की बात करें तो उसमें भी इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड शानदार रहा और उन्होंने 120 टेस्ट मैच में 8830 रन बनाए, जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल थे। इंजमाम 1992 के वर्ल्ड कप में विजेता रही पाकिस्तान टीम का भी हिस्सा थे. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी काम किया।