Hasan ali on Reasi Terror Attack: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली वैसे तो अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों में रहते है,लेकिन इस समय वे रियासी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है. जम्मू कश्मीर के रियासी हमले की निंदा करते हुए हसन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है,जिसको लेकर वे खूब सुर्खियां बटोर रहे है. उनके पोस्ट की पूरे देश में तारीफ हो रही है. लोग उनके पोस्ट को रिपोस्ट करके उनकी सरहना करते हुए नहीं थक रहे है.
Read More: Ghaziabad के लोनी में दर्दनाक हादसा,3 मंजिला मकान में लगी आग,5 लोग जिंदा जले
देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन
बताते चले कि वैष्णो देवी जा रही बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश इस समय आग बबूला है. सोशल मीडिया पर इस हमले की सभी लोग निंदा कर रहे है. इसको लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन भी हो रहे है. इसी बीच पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर हसन अली की इंस्टाग्राम स्टोरी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा लिया है. हसन अली ने आतंकी हमले पर अपनी संवेदना जताते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘ALL Eyes On Vaishno Devi Attack’ मतलब सभी की नजरें वैष्णों देवी तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले की घटना पर हैं.
यूजर्स हसन अली की कर रहे सराहना
आपको बता दे कि सभी की निगाहें… (All Eyes on…) पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, क्योंकि लोगों ने राफा पर इजरायली हमले का विरोध किया. सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना विरोध दिखाने के लिए ‘सभी की निगाहें…’ (All Eyes on…) के कई वर्जन ट्रेंड किए थे. अब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने जिस तरह रियासी आतंकी हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस स्टोरी को कैप्शन के साथ पोस्ट किया है, ‘हसन अली के लिए सम्मान’.
Read More: Kuwait अग्निकांड में 40 भारतीयों की मौत, विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत के लिए हुए रवाना
Hasan Ali ने पोस्ट शेयर करने की बताई वजह
हसन अली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जाकर बताया कि उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए पोस्ट क्यों शेयर किया. हसन ने लिखा- आतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मुद्दा है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ हो, इसलिए मैंने इसे साझा किया. मैं जहां भी और जिस तरह से भी संभव हो शांति का समर्थन करने की कोशिश करता हूं. मैंने हमेशा गाजा में हुए हमलों की निंदा की है और जहां भी निर्दोष लोगों पर हमला किया जा रहा है, वहाँ ऐसा करना जारी रखूँगा. हर इंसान की जान मायने रखती है. अल्लाह ग्वादर में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जन्नत में सर्वोच्च स्थान दे. आमीन…. सोशल मीडिया यूजर्स ने अली की इस पोस्ट की जमकर तारीफ कर रहे है.
Hasan Ali की पत्नी सामिया है भारतीय
दरअसल,हसन अली की पत्नी सामिया भारत से हैं, शामिया आरजू पेशे से फ्लाइट इंजीनियर हैं और वह हरियाणा के मेवात जिले की रहने वाली हैं. हसन और शामिया आरजू की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. फिर परिवार की रजामंदी से अगस्त 2019 में हसन अली और शामिया ने दुबई में शादी की थी.उनकी एक बेटी भी है. हसन अली साल 2023 में भारत में खेले गए 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे.
Read More: यूपी में 48 डिग्री तक जाएगा पारा,60 जिलों में लू का अलर्ट,30-40 किमी रफ्तार से चलेगी गर्म हवा