Jaunpur Road Accident: यूपी के जौनपुर में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि,गाड़ी में सवार परिवार बिहार के सीतामढ़ी से प्रयागराज से झूसी शादी के संबंध में लड़की देखने जा रहे थे.सीतामढ़ी का रहने वाला परिवार गाड़ी में 9 लोगों के साथ प्रयागराज के झूंसी जा रहे थे लेकिन रात करीब ढाई बजे जब ये लोग जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर केराकत तिराहे पर पहुंचे वहां इनकी गाड़ी व ट्रक की भीषण टक्कर हो गई जिसमें परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई है।
Read More:लालू के करीबी Subhash Yadav ईडी की गिरफ्त में,छापेमारी में 2 करोड़ कैश जब्त
जौनपुर में भीषण सड़क हादसा
पुलिस के मुताबिक,बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले गजाधर शर्मा अपने परिवार के 9 सदस्यों के साथ 7 सीटर गाड़ी से अपने बेटे चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज के झूसी जा रहे थे.रात लगभग ढाई बजे जब उनकी कार केराकत प्रसाद तिराहे पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद मौके से फरार हुआ ट्रक चालक
आपको बता दें कि,टक्कर इतनी भीषण थी कि,कार लगभग 10 मीटर तक ट्रक में फंसकर घिसटती चली गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया.जहां चिकित्सकों ने 6 को देखते ही मृत घोषित कर दिया.इसके कुछ घंटों बाद ही अस्पताल में उपचार के दौरान एक और की मौत हो गई।जबकि अस्पताल में घायल 2 लोगों को अभी इलाज जारी है.घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गए.पुलिस क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को क्रेन की मदद से निकालने में देर रात तक जुटी रही।
Read More:PM मोदी ने Siliguri में सार्वजनिक रैली को किया संबोधित,TMC पर लगाया हेराफेरी का आरोप
पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज जौनपुर के जिला चिकित्सालय में चल रहा है.इस मामले को लेकर सीओ केराकत ने बताया कि,हादसे में शिकार हुए कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.इस मामले में कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.हादसा देर रात ढाई बजे का बताया जा रहा है फिलहाल हादसे के कारण की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।