Asaduddin Owaisi on UP Police: आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस पर एक तीखी टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने इस साल की कांवड़ यात्रा के संबंध में यूपी पुलिस पर निशाना साधा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी पुलिस के नए आदेश के अनुसार हर खाने-पीने की दुकान या ठेले के मालिकों को अपना नाम बोर्ड पर लिखने का निर्देश दिया गया है. जिससे कि कोई कांवड़ी गलती से भी किसी मुस्लिम दुकान से खरीद न कर ले.
असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर किया पोस्ट
बताते चले कि हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक्स पर एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि यूपी पुलिस के नए आदेश के अनुसार अब हर खाने-पीने की दुकान या ठेले वाले को अपना नाम बोर्ड पर लिखना होगा. जिससे कि कोई भी कांवड़िया गलती से भी किसी मुस्लिम दुकान से कुछ न खरीद ले. उन्होंने कहा कि इसे दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद कहा जाता था और हिटलर के जर्मनी में इसे ‘जूडेनबॉयकॉट’ कहा जाता था. ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इसे उदाहरणों के साथ समझाते हुए उल्लेख किया कि ऐसे आदेशों का प्रयोग पहले दक्षिण अफ्रीका में ‘रंगभेद’ के नाम से किया गया था और हिटलर के जर्मनी में इसे ‘जूडेनबॉयकॉट’ कहा गया था.
Read More: Dushyant Chautala ने किया कांग्रेस-BJP पर हमला, कहा- JJP पूरी ताकत से उतरेगी मैदान में”
कांवड़ियों को किसी भी भ्रम से बचाया जा सके-यूपी पुलिस
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने इसे पुष्टि की है कि कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इस बार इसमें विशेष समझौता की गई है. सभी भोजनालयों और खाने-पीने का सामान बेचने वाली दुकानों और ठेलों पर मालिक का नाम लिखने का आदेश जारी किया गया है, ताकि कांवड़ियों को किसी भ्रम से बचाया जा सके. इसका मुख्य कारण यह है कि ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो जिससे किसी का दिल दुखे या किसी को अन्याय का सामना करना पड़े.
Read More: Maharashtra सरकार का बड़ा ऐलान, ‘लाडला भाई योजना’ के तहत युवाओं को हर महीने मिलेगी आर्थिक सहायता
कब से शुरु हो रही कांवड़ यात्रा?
आपको बता दे कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव के भक्तों के बीच एक महत्वपूर्ण और पवित्र अवसर है. इस यात्रा में कांवड़ीए भगवा वस्त्र पहने हुए, नंगे पैर और पवित्र तीर्थ स्थलों से गंगा जल एकत्रित करते हैं. यह वार्षिक यात्रा 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रही है और उसे ध्यान में रखते हुए सभी समझौते और निर्देश जारी किए गए हैं ताकि इसमें किसी भी प्रकार की उलझन न हो.
Read More: पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर Dhammika Niroshan की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस