सुपौल संवाददाता- दीपक कुमार सुपौल
Bihar: प्रतापगंज प्रखंड के चिलौनी उत्तर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी बीरपुर नीरज कुमार की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में पहुंचे पदाधिकारियों के आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें पौधा देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ पंकज मिश्रा, डीसीएलआर ओम प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम पासवान, अंचलाधिकारी अंशु कुमार, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, मुखिया अनिल कुमार यादव ,अमोल भारती सहित अन्य जनप्रतिनिधि के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
Read more: साइबर सेल रायबरेली द्वारा ऑनलाइन ठगी के रुपये खाते में वापस कराये..
जागरुकता कार्यक्रम की जानकारी दी जाती
जनसंवाद में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना, योजनाओं के क्रियान्वयन की समुचित जानकारी को उपलब्ध कराने को लेकर सरकार, जिला व प्रखंड प्रशासन दृढ़ रुप से संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही। महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी लेना जरुरी है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों के बीच जागरुकता कार्यक्रम की जानकारी दी जाती रही है।
सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लें
बावजूद इसके पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन में जितना भागीदारी विभाग की है, उतना ही भागीदारी आपकी भी है। यदि योजना में आपकी भागीदारी नहीं होगी तो उन योजनाओं को धरातल पर नहीं उतार सकते हैं। ऐसे में सरकार की सभी योजनाओं का पात्र लाभूक लाभ लें।
इतना ही नहीं पदाधिकारी ने आमजनों से भी योजना के क्रियान्वयन में हो रही कठिनाइयों का फीडबैक लिया। मौजूद पदाधिकारियों ने अपने -अपने विभाग की योजनाओं की अपडेट को उपलब्ध कराया। वहीं आमजनों ने भी योजना के संदर्भ में अपनी कठिनाइयों को दर्शाया। उपस्थित जनमानस ने जनसंवाद के इस कार्यक्रम को जमकर सराहा ।