Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में मॉनसून फिर सक्रिय होने वाला है। इस वजह से वहां और बारिश का खतरा बढ़ रहा है। बता दे कि हाल के दिनों में हिमाचल में मॉनसून ने घोर तबाही लाई है ,जिस वजह से वहां के लोगों के जान पर बात आ गई है साथ ही प्रदेश को भारी नुकसान भी हुई है।वहीं भारी बारिश के चलते हिमाचल के नाले मे भी उफान पर हैं। बता दे कि हिमाचल प्रदेश मे लगभग 330 लोगों की मौत हुई है और करोड़ों रुपये की संपत्ति भी बर्बाद हुई है।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

IMD के मुतबाकि 20 और 21 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इस वजह से प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही कहा है की 21 अगस्त को भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है। इस वजह से प्रदेश में फ्लैश फ्लड का भी अलर्ट जारी किया गया है साथ ही इसे लेकर अलर्ट जारी किया और लोगों को सावधान रहने की अपील भी की गई है।
Read more : खेलते समय पानी भरे गड्ढे में गिरा मासूम बच्चा हुई मौत
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

उप निदेशक ने कहा कि 20 से 21 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट सात से आठ जिलों के लिए जारी किया गया है। इसमें 21 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दे कि उप निदेशक ने ये भी कहा कि भारी बारिश के बाद नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है, साथ ही लिहाजा लोगों को नदी नालों से दूरी बनाए रखने की हिदायत भी दी गई है, इसके साथ ही IMD की तरफ से फ्लैश फ्लड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।