Weather : हिमाचल प्रदेश मे लगतार बारिश की वजह से वहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के नाले भी उफान पर हैं, साथ ही इस वजह से प्रदेश को भारी नुकसान भी हुई है। वहीं भारी बारिश के चलते हिमाचल के नाले मे भी उफान पर हैं। बता दे कि लगतार बारिस की वजह से IMD ने हिमाचल और उत्तराखंड में 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है, साथ ही कहा है कि इस दौरान प्रभावित इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की आशंका जताया गया है , साथ ही आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी कर दि गई है।
भूस्खलन की आशंका जताई
वहीं IMD ने इन सात राज्यों के लिए 21 से 24 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। बता दे कि IMD ने हिमाचल और उत्तराखंड में 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है, साथ ही कहा है कि इस दौरान प्रभावित इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की आशंका जताई है, साथ ही इसके अलावा आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।
Read more : जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन का किया आयोजन
एक हजार करोड़ का नुकसान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य को प्राकृतिक आपदाओं से अब तक 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। वहीं हम केंद्र सरकार से मदद मांगेंगे है, और उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में बाढ़ और जलभराव से 21 हजार हेक्टेयर गन्ने की फसल खराब हुई है, जिस वजह से सड़कों और पुलों को भारी क्षति पहुंची है।