Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के कई हिस्सों में हाल ही में भारी बारिश हो रही है और इसके चलते कई स्थानों पर बाढ़ का खतरा बना रहा है। विशेष रूप से गढ़वाल और कुमाऊं भागों में बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है। बारिश से आने वाली बाढ़ से बचाव के लिए सरकारी एवं स्थानीय अधिकारियों ने सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।इस कारण देहरादून के सभी स्कूल को एतिहातन बंद करने का आदेश जारी किया गया है
Read more :Lalu Yadav ने मांगा नीतीश कुमार का इस्तीफा Bihar को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने पर भड़के
देहरादून 12वीं तक के स्कूल बंद
देहरादून और बागेश्वर में मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी से भारी वर्षा की संभावना जताई है। इसके चलते, आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अल्मोड़ा, चंपावत, और ऊधमसिंह नगर में हल्की से मध्यम गति अथवा गरज के साथ वर्षा की संभावना है। पौड़ी और चमोली में भी एक-दो दौर तेज वर्षा की संभावना है।इस अलर्ट के मद्देनजर, देहरादून में आज 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
Read more :‘Bihar के विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज के बीच ‘या’ का कोई स्थान नहीं’… सदन में बोले मनोज झा
भारी बारिश ने मचाया कोहराम
बता दें कि मासून का मौसम में उत्तराखंड में भारी बारिश ने काफी कोहराम मचा रखा है। आलम यह है कि उत्तराखंड के कई इलाकों में पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़कें पानी की बहाव में कट गई हैं। ऐसे में आम जनमानस काफी परेशान है। ऐसे में देहरादून के डीएम सोनिका ने बच्चों के हितों को देखते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं मसूरी में गुरुवार रात को मूसलधार बारिश हुई। जिस कारण बरसाती नाले उफान पर आ गए।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग वर्तमान में हनुमानचट्टी, बनास और डाबरकोट के पास अवरुद्ध है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारु है।
Read more :नहीं कम हो रही Elvish Yadav की मुश्किलें,काशी विश्वनाथ मंदिर में फोटो खिंचवाने के मामले में फंसे
कुमाऊं क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र देहरादून के निदेश ने बताया कि राज्य में 2 से 3 जनपद ऐसे हैं जहां पर मानसून आने के बाद अब तक बारिश कम दर्ज की गई बाकी अन्य जिलों में अच्छी खासी वर्षा देखने के लिए मिल रही है। हालांकि आने वाले 4-5 दिनों तक उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में खासकर कुमाऊं क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राजधानी देहरादूनसमेत टिहरी और पौड़ी जिले में भारी बारिश होने की आशंका है जबकि अन्य जिलों में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।