Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की स्थिति कुछ ठीक होती दिखाई नहीं दे रही है.पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं की लिस्ट लंबी है जो कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम रहे हैं.इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सलाह दी है उन्होंने कहा,राहुल गांधी 10 साल से लगातार राजनीति में असफल हो रहे हैं,लगातार चुनाव हार रहे हैं लेकिन वो अपनी अक्षमता के बावजूद न तो पीछे हट रहे हैं और न ही किसी और को मौका देते हैं।
Read More:गर्मियों में पिएं जौ की राजस्थानी राबड़ी, स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी है फायदेमंद
3 राज्यों में BJP करेगी कमाल-PK
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया है उनका कहना है विपक्षी दलों को कई बार मौका मिला जब वो भाजपा की बढ़त को रोक सकते थे लेकिन उन्होंने ये मौका गंवा दिया.प्रशांत किशोर ने कहा,पूर्वी और दक्षिणी भारत के तीन राज्यों में अबकी बार भाजपा कमाल कर सकती है,जैसा अब तक कभी नहीं हुआ।प्रशांत किशोर ने ओडिशा,तेलंगाना,पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु राज्यों में भाजपा के लिए बेहद चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है जिससे विपक्षी दलों को बड़ा झटका लगने की पूरी संभावना है।
Read More:Bihar में सियासी पारा हाई!Pappu Yadav ने एक बार फिर किया बड़ा दावा,कहा-‘कांग्रेस का उन्हें साथ है’
दक्षिण भारत में BJP का शानदार प्रदर्शन रहेगा-PK
भाजपा,कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीतियां तय कर चुके प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.तमिलनाडु में प्रधानमंत्री मोदी कई दौरे कर चुके हैं दक्षिण भारत से भाजपा को इस बार के चुनाव में काफी सारी उम्मीदें हैं.प्रशांत किशोर के मुताबिक इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर तमिलनाडु में पहले से बढ़ सकता है।प्रशांत किशोर ने ओडिशा,पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में भी बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन की बात कही है उनका मानना है कि,पश्चिम बंगाल में बीजेपी पहले नंबर की पार्टी बनने जा रही है.पीके का कहना है,भाजपा को चुनाव में चुनौती तभी दी जा सकती है जब पूरा विपक्ष और खासकर कांग्रेस पार्टी उसे उत्तर और पश्चिम भारत के उसके गढ़ में कम से कम 100 सीटों पर हरा दे लेकिन उनका मानना है,ऐसा होने नहीं जा रहा है।
Read More:’10 साल का काम तो ट्रेलर है, अभी तो गाड़ी को टॉप गियर में ले जाना’नवादा से गरजे PM Modi
राहुल गांधी को भविष्य के लिए दी सलाह
प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को लेकर कहा,जब आप पिछले 10 वर्षों से बिना किसी सफलता के वही कार्य कर रहे हैं तब ब्रेक लेने में कोई नुकसान नहीं है….आपको पांच वर्षों के लिए किसी और को मौका देना चाहिए,आपकी मां ने भी ऐसा किया था जब राजीव गांधी की हत्या हुई थी तो सोनिया गांधी ने राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने का हवाला देते हुए 1991 में नरसिम्हा राव को भूमिका दी थी.पीके ने कहा,दुनिया भर में जितने अच्छे नेता होते हैं उन्हें अपनी कमियां पता होती हैं और उसे वो दूर करने के लिए तैयार भी रहते हैं लेकिन राहुल गांधी को लगता है उन्हें सब पता है,उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें ऐसे व्यक्ति की जरुरत है जो उन्हें सही लगने वाली चीजों पर अमल करके दिखा सके…ये संभव नहीं है।
Read More:नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में 3 आतंकियों को UP ATS ने किया गिरफ्तार
अखिलेश भी नहीं दिला पाए सपा को जीत-PK
प्रशांत किशोर ने कहा,2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी अध्यक्ष पद से दिए गए इस्तीफे में राहुल गांधी ने लिखा था कि,अब वो पीछे हटेंगे और अब किसी अन्य को जिम्मेदारी निभाने का मौका देंगे लेकिन उन्होंने जो लिखा था बाद में उसके बिल्कुल विपरीत काम किया।चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से जब ये सवाल किया गया कि,राहुल गांधी दावा करते हैं कि उनकी पार्टी को चुनाव में इसलिए हार मिलती है क्योंकि चुनाव आयोग,न्यायपालिका और मीडिया के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस पर उन्होंने कहा कि,हो सकता है इसमें थोड़ी सच्चाई हो लेकिन ये पूरी तरह से सही नहीं हो सकता.प्रशांत किशोर ने आगे ये भी बताया कि,चाहे राहुल गांधी,अखिलेश यादव,तेजस्वी यादव हों उनकी पार्टियों ने भले ही उन्हें अपना नेता स्वीकार कर लिया हो लेकिन जनता ने नहीं स्वीकार किया है.पीके ने पूछा,क्या अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी को यूपी में जीत दिला पाए हैं?