Election Result 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के नतीजों आने से पहले सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मतगणना से पहले यूपी के कई जिलों में विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जा रहा है.
Read More: IndiGo फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी,क्रू मेंबर को मिली एक चिट्ठी
अखिलेश यादव ने किया पोस्ट
बताते चले कि अखिलेश यादव ने X पर लिखा कि मिर्जापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा यूपी के कई जिलों में डीएम और पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नजरबंद करने का अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो मतगणना में हिस्सा न ले सकें. उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, अपने मत की रक्षा का अधिकार सबको है और तब तो और भी ज्यादा है जब कोर्ट द्वारा लगाए गये कैमरों के सामने भी धांधली करने का दुस्साहस करने वाली सरकार सत्ता में हो.
Read More: Brahmos के पूर्व इंजीनियर पर ISI के लिए जासूसी का आरोप,कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
अलीगढ़ के SP ने अखिलेश के आरोपों को किया खारिज
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त, यूपी के डीजीपी और यूपी पुलिस को टैग करते हुए इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है. वहीं, अखिलेश के इन आरोपों को अलीगढ़ के एसपी ने एक बयान जारी कर खारिज किया है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में किसी भी समाजवादी पार्टी के नेता को नजरबंद नहीं किया गया है. और जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है, वो भी अलीगढ़ का नहीं है
Read More: Maharashtra Board 10वीं के नतीजे जारी, लड़कों से आगे रही लड़कियां..
सुबह 8 बजे से शुरु होगी मतगणना
आपको बता दे कि इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई थी. जिसके लिए आज नतीजे सामने आएंगे. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी.
एग्जिट पोल में NDA की जीत का अनुमान
वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में एनडीए की जीत का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस चुनाव में एनडीए को 361 से 401 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, विपक्षी इंडिया ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 64 से 67 सीटें जीत सकती है. सपा को 7 से 9 सीटें, बीएसपी 0 से 1 और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.
Read More: नतीजों से पहले EC का उद्धव ठाकरे को नोटिस,जानें क्या है मामला?