विपक्षी नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बड़ा दावा किया है, कि एप्पल की ओर से उन्हें ‘स्टेट-स्पॉन्सर्ड हमलों की कोशिश’ का अलर्ट आया है।
Apple iPhone Hacking : Apple ने अलर्ट किया है सरकार मेरे फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है वही कांग्रेस के शशि थरूर, शिव सेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुवेर्दी और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी समेट कई विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने दावा किया है, कि उनके फोन हैक किये जा रहे हैं। इन नेताओं ने दावा किया है, कि खुद ऐपल कंपनी ने मैसेज भेजकर हैकिंग की कोशिश की जानकारी शेयर की है। हालांकि, सरकार के सूत्रों का कहना है, कि Apple का एल्गोरिदम बिगड़ने की वजह से ये अलर्ट आए हैं। सरकार जल्द ही इस पर अपना बयान जारी करेगी।
सिक्योरिटी थ्रेट अलर्ट पर एप्पल की प्रतिक्रिया…
एप्पल की ओर से जारी बयान में कहा गया, “एप्पल ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं करता है। हम किसी विशेष राज्य प्रायोजित हैकर की बात नहीं कर सकते। ये संभव है कि ऐप्पल की कुछ सूचनाएं झूठी चेतावनी हो सकती हैं। ऐसी सूचनाएं जारी करने की वजह बताने में हम असमर्थ हैं। वजह बताने से भविष्य में हैकर्स को बचने में मदद मिल सकती है।
किन-किन नेताओं को आया Apple का अलर्ट?
So
– Apple has confirmed the authenticity of the messages received by opposition members
– Apple says it hasn’t specified who the state is in their ‘state sponsored’ warning so it now becomes incumbent on the government to tell the nation which are the state agencies (across…
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) October 31, 2023
- तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा
- शिवसेना (UBT) प्रियंका चतुर्वेदी
- कांग्रेस नेता शशि थरूर
- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
- कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऑफिस वर्कर्स
- AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी
- AAP सांसद राघव चड्ढा
- सपा नेता अखिलेश यादव
राघव चड्ढा ने भी स्क्रीन शॉट किए शेयर…
Early this morning I received a concerning notification from Apple, warning me about a potential state-sponsored spyware attack on my phone. The notification states that, “If your device is compromised by a state-sponsored attacker, they may be able to remotely access your… pic.twitter.com/JrVD9Zh9im
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) October 31, 2023
अलर्ट में कहा गया था कि अगर आपके डिवाइस के साथ किसी राज्य-प्रायोजित हमलावर ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, कम्युनिकेशन, या यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक पहुंचने में सक्षम हो सकते हैं।
Read more: मुकेश अंबानी को आया धमकी भरा ईमेल, बड़ाई फिरौती की रकम…
सिर्फ भारत नहीं 150 देशों में आया है अलर्ट मैसेज…
मालवीय ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी द्वारा खुद का मज़ाक उड़ाने के कुछ ही मिनटों के भीतर Apple ने एक बयान जारी किया। पिछली बार भी राहुल गांधी ने अपना फोन जांच के लिए जमा नहीं कराया था’। उन्होंने आगे कहा कि एप्पल ने ऐसे नोटिफिकेशन न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया के 150 देशों में भेजे हैं। इन सभी अलर्ट मैसेज का कारण कंपनी नहीं बता पाई है. ऐसे में विपक्ष द्वारा इसके पीछे सरकार का हाथ होना, एकदम बेफजूल है।
भाजपा का राहुल गांधी पर पलटवार…
एप्पल द्वारा कुछ विपक्षी नेताओं को उनके आईफोन पर ‘सरकार-प्रायोजित हमले’ के बारे में आगाह किए जाने पर भाजपा ने कहा कि यह एप्पल को स्पष्ट करना है, उन्हें प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी ने पहले पेगासस के बारे में दावे किए थे, लेकिन उन्होंने सुप्रीम द्वारा नियुक्त समिति के समक्ष आईफोन जमा करने से इनकार कर दिया।
जासूसी मामले पर राहुल गांधी ने क्या कहा…
दिल्ली में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माता से प्राप्त चेतावनी ई-मेल की एक कॉपी दिखाई। इसमें कहा गया था कि ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘पूरे विपक्ष के खिलाफ एप्पल का नोटिस आता है। यह मेरे कार्यालय में सभी लोगों को मिला है। कांग्रेस पार्टी में लिस्ट बनी हुई है। यह सारे किसी न किसी तरीके से इस मामले में शामिल हैं। आपका ध्यान कभी इधर, कभी उधर ले जाते हैं, आपके दिल में गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके अंदर नफरत आता है तब ये लोग इस देश का धन ले जाते हैं।