Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। जिसको लेकर कांग्रेस और BJP दोनों ही दल अपनी- अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जहां बीजेपी राज्य में किए विकास कार्यों और महिलाओं के लिए चलाई गई खास योजनाओं के दम पर दोबारा सरकार बनाने का दावा कर रही हैं, तो वही कांग्रेस भी राज्य की 140 सीटों पर विजयी होने की बात कर रही हैं।
read more: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए विपक्ष के नेता
कमलनाथ ने प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया
चुनावी नतीजे आने से पहले कमलनाथ ने एक कांग्रेस प्रत्याशी को भोपाल पहुंचने के लिए कहा है। इस खास प्रत्याशी को भोपाल बुलाने की वजह यह है कि ये प्रत्याशी दिग्गज भाजपा नेता के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़ा हुआ था।
कमलनाथ ने कई नेताओं से मुलाकात की
बता दे कि कमलनाथ ने जिस प्रत्याशी को भोपाल बुलाया वो कोई और नहीं बल्कि इंदौर-1 विधानसभा सीट से प्रत्याशी संजय शुक्ला है। बीजेपी के दिग्गज नेता के खिलाफ संजय शुक्ला चुनावी मैदान में खड़े हुए थे। चुनावी नतीजे आने से पहले कमलनाथ ने कई नेताओं से मुलाकात की है। कमलनाथ पूरी तरह से चुनावी मैनेजमेंट को संभालने में जुटे हुए है।
संजय शुक्ला ने अपनी जीत का दावा किया
कमलनाथ के भोपाल पहुंचने से पहले ही संजय शुक्ला ने अपनी जीत का दावा कर दिया। उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि राज्य में 140 सीटें है, लेकिन इसके बावजूद उनका कहना है कि रिकॉर्ड बहुमत जीत रहे है। कमलनाथ ने सभी जीतने वालों को भोपाल बुलाया था। राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है, ये पूरी तरह से साफ है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि BJP हार रही हैं तो कोई गड़बड़ी कर सकती है।
BJP के कैलाश विजयवर्गीय ने जीत का दावा किया
चुनावी नतीजे आए नहीं कि कांग्रेस और BJP के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगे हुए है। कांग्रेस के नेता की जीत का दावा करने के बाद BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि हमने राज्य में विकास कार्यों का काम किया है, इसलिए जनता हमें जरुर चुनेगी। साथ ही उन्होंने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि जिसने जमीनी स्तर पर सर्वे किया वो कहेगा कि BJP की सरकार बन रही है, सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बन रही है।