Opex Bank Requirement 2023: अगर आप किसी बैंक की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। राजस्थान में ओपेक्स बैंक (Opex Bank) में 684 पदों की वैकेंसी निकली है। ओपेक्स बैंक (Opex Bank) भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2023 प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार (Opex Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
पद
- बैकिंग असिस्टेंट- 540
- मैनेजर- 89
- जूनियर एकाउंटेंट- 11
- जूनियर असिस्टेंट- 12
- कंप्यूटर प्रोगाम- 05
- सीनियर मैनेजर- 01
- एकाउंटेट असिस्टेंट- 02
- एनीमल न्युट्रीशन ऑफिसर- 01
- प्रोग्रामर – 01
- असिस्टेंट मैनेजर (जनरल) – 04
- असिस्टेंट मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल)- 11
- ऑपरेटर (एनीमल न्युट्रीशन)- 03
- इंफॉर्मेटिक असिस्टेंट- 02
- फिटर – 02
Read More: कम नहीं हो रहे डेंगू मरीज, 38 नए मरीजों में पुष्टि..
शैक्षिक – योग्यता
- बैकिंग असिस्टेंट- किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी
- मैनेजर- किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी
- जूनियर एकाउंटेंट- बी.कॉम डिग्री
- कंप्यूटर प्रोगाम- कंप्यूटर से जुड़े विषयो में बीटेक या MCA,PGDCA
- सीनियर मैनेजर- बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए या पीजी डिप्लोमा
- एकाउंटेट असिस्टेंट- बी. कॉम
- एनीमल न्युट्रीशन ऑफिसर- एमवीएससी डिग्री
- प्रोग्रामर – बीई, बीटेक, एमसीए
- असिस्टेंट मैनेजर (जनरल)- एमबीए
- असिस्टेंट मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल- बीएससी एजी
- ऑपरेटर (एनीमल न्युट्रीशन)- फिटर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा
- इंफॉर्मेटिक असिस्टेंट- कंप्यूटर साइंस में बैचलर/ मास्टर्स डिग्री
- फिटर – फिटर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा
आयु- सीमा
Opex Bank में पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Read More: अखिलेश यादव को समर्थकों ने बताया देश का भावी प्रधानमंत्री..
आवेदन – शुल्क
Opex Bank भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का आनेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी, और पीएच (विकलांग) कैटेगरी उम्मीदवारो के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क देय होगी।
परीक्षा – पैर्टन
इंग्लिश
सेकंडरी और माध्यमिक लेवल।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
ऑल इंडिया नेशनेलाइज्ड बैंक्स ऑफिसर्स/क्लेरिकल लेवल एग्जाम।
जनरल नॉलेज ऑफ राजस्थान
राजस्थान का मेजर इकोनॉमिक, सोशल, पॉलिटिकल, जियोग्राफिकल, कल्चरल, लिटरेरी एंड साइंटिफिक एसपेक्ट ऑफ इंपोर्टेंस एंड करंट डेवलपमेंट।
कंप्यूटर नॉलेज
कंप्यूटर एप्लिकेशन का बेसिक नॉलेज जिसमें कंप्यूटर्स और उसके हार्डवेयर के साथ ही सॉफ्टवेयर और उनके उपकरणों का इस्तेमाल। एमएस ऑफिस का नॉलेज (एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, ओपनिंग ऑफ फाइल, प्रीपेरेशन ऑफ फाइल्स, प्रीपेरेशन ऑफ वर्ड फाइल्स, पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन, नेट सर्फिंग )
Read More: आस्था और अंधविश्वास में गई युवक की जान
अकाउंटेंसी
अकाउंटेंसी पास किए हुए कोर्स का सिलेबस।
वेतनमान
इन पदों पर चयन होने उम्मीदवारो के अलग- अलग पदों के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले राजस्थान के ओपेक्स बैंक की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- ऑफिशियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
- लॉग इन करके फॉर्म भरें।
- फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रखें।