कौशांबी संवाददाता
कौशांबी : कौशांबी जिला पुलिस महकमे ने रविवार की शाम आपरेशन अवैध शराब चलाया, एक समय पर चिन्हित 57 शराब के अवैध ठिकाने पर दबिस देकर पुलिस टीमो ने भारी मात्रा में रिकवरी की है, एसपी ब्रिजेश श्रीवास्तव के मुताबिक कार्यवाही में पुलिस की टीमो ने 57 जगहों पर छापेमार 298 लीटर अवैध शराब एवं भारी मात्रा में लहान बरामद की है, कार्यवाही के दौरान डेढ़ दर्जन लोग गिरफ्तार हुए है,जिसने खिलाफ केस दर्ज कर अन्य विधिक कार्यवाही कराई जा रही है।
Read more : महानगर में 26 दिसंबर से 22 जनवरी तक आयोजित होंगे कार्यक्रम..
माफियाओ पर पुलिस कहर बनकर टूटी..
जिले में अवैध कच्ची शराब बनाने वालो एवं बिक्री करने वाले माफियाओ पर पुलिस कहर बनकर टूटी है, रविवार की देर शाम हुई कार्यवाही में पुलिस ने अधिकारियो के नेतृत्व में अवैध शराब माफिया की कमर तोड़ देगे का दावा किया है,कार्यवाही के दौरान गंगा एवं यमुना नदी के तराई के गाव में छापेमार कार्यवाही कराई गई, अपने अपने थाना क्षेत्र में पुलिस की टीमे तैयार कर अफसरों ने छापे की कार्यवाही को अंजाम दिया, अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कार्यवाही में क्षेत्र के सर्किल अफसर एवं थाना प्रभारी को कमान दी गई।
मुकद्दमा दर्ज..
पुलिस टीमो को स्पस्ट निर्देश दिए गए थे कि वह तय समय में अवैध शराब को पकड़ कर कमांडिंग अफसर को सूचित करे, करीब 2 घंटे की सघन कार्यवाही में जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में करीब 298 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी है, जिसको बनाने में तैयार होने वाली लहन (शराब का वेस्ट) को आग के हवाले पर नस्ट कराया गया। कार्यवाही के दौरान करीब 15 लोग हिरासत में लिए गए, जिनके खिलाफ थाना पुलिस को कानूनी कार्यवाही मुकद्दमा दर्ज कर किये जाने के निर्देश दिए गए है। पुलिस आपरेशन अवैध शराब के दौरान गंगा के तराई इलाके में भाग रहे बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम नाव पर भी सवार रही ताकि नदी के कूद कर भागने वाले लोगो को तत्काल पोअकादा जा सके।