Savi Box Office Day 1:जानी मानी एक्टर्स दिव्या खोसला कुमार,अभिनेता अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सावी’ हाल ही में बड़े परदे पर रिलीज हो गई है.सावी के साथ ही कई अन्य फिल्में भी इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हई हैं.हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सावी’ का ओपनिंग डे कलेक्शन सामने आ चुका है.आइए जानते हैं….क्या अभिनय देव के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले दिन दर्शकों पर प्रभाव डाल पाई है या नहीं?
आपको बता दें कि,मई के आखिरी दिनों में कई फिल्में एक साथ थिएटर में रिलीज हुईं हैं.इनमें पॉपुलर एक्टर्स राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’,अनुपम खेर की ‘छोटा भीम’,दिव्या खोसला कुमार और अनिल कपूर की ‘सावी ए ब्लडी हाउसवाइफ’ सहित कई अन्य फिल्में शामिल थीं…ये फिल्म निर्देशक अभिनय देव के निर्देशन में बनी है.फिल्म ‘सावी’ का ट्रेलर रिलीज होने पर दर्शकों ने इसे काफी सराहा साथ ही अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार के अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई थी. अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो आइए इस फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानते हैं।
Read more : उत्तर भारत में गर्मी से हाहाकार,1 जून को इन राज्यों में बादल कर सकते हैं रहम..
कैसी रही ओपनिंग डे पर ‘सावी’?
बेहतरीन एक्टर्स दिव्या खोसला अभिनेता अनिल कपूर, हर्षवर्धन राणे और हिमांशी चौधरी की ‘सावी’ 31 मई यानि कल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.इस फिल्म की रिलीज से फैंस का इंतजार खत्म हो गया था.अब फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है लेकिन ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और अन्य फिल्मों के साथ इसकी टकराव के कारण इसकी शुरुआत थोड़ी धीमी रही है।
Read more : Ridhima Pandit ने क्रिकेटर शुभमन गिल संग शादी की अफवाहों को किया खारिज
फिल्म की शुरुआत रही धीमी
सैकनिल्क की रिपोर्ट मानें तो,’सावी’ ने अपने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये का व्यापार किया. वहीं सिनेमा लवर्स डे के मौके पर भी इस मूवी को कोई खास फायदा नहीं मिल सका.अब देखने वाला होगा कि,वीकेंड पर फिल्म क्या कारनामा करती है?
Read more : एग्जिट पोल डिबेट से कांग्रेस का किनारा…अमित शाह ने कहा,पहले ही हार मान चुकी कांग्रेस
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में सावी (दिव्या) अपने पति (हर्षवर्धन) को जेल से मुक्त करने का काम रचती है….जिसे पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया होता है. कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.इस योजना में सावी को मिस्टर पॉल (अनिल कपूर) ने सहायता की है….जो पूर्व अपराधी थे और बाद में लेखक बन गए हैं।