नालंदा संवाददाता : विरेन्दर कुमार
नालंदा : नालंदा जिला के छबिलापुरा थाना क्षेत्र के डोंगी मोड़ के पास सड़क हादसे में 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक रविकांत कुमार के परिजन ने बताया कि युवक के मामा की शादी था। और वह इस शादी में शिरकत करने को लेकर सीमा गांव से अकुड़ी बाजार जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही डोंगी मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार रविकांत कुमार और उसके अन्य युवक को कुचल दिया।
Read more : यहां जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल..
जिससे रविकांत कुमार की मौके पर ही मौत हो गया। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को इलाज के लिए पावापुरी विम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वही इस घटना के बाद देखते ही देखते शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। घटना के बाद रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं पुलिस सर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
Read more : ‘महिला आरक्षण बिल’ पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तोड़ी चुप्पी..
जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे दो युवकों को बदमाशों ने मारी गोली..
नालंदा संवाददाता : विरेन्दर कुमार
नालंदा : नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र के बाजार मैं देख बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी । जख्मी पटना जिले के बेलक्षी थाना क्षेत्र के रौशन कुमार और बिट्टू कुमार है । जख्मी युवक को दोस्तों ने इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना हाय सेंटर रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक ने बताया कि वह जन्मदिन की पार्टी से अपने घर लौट रहा था । रहुई बाजार में बाइक लगाकर सिगरेट पी रहा था ।
Read more : दूध लदे पिकअप लूटकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
मामले की छानबीन की जा रही..
इसी दौरान कुछ बदमाश आकर गाली गलौज करते हुए बाइक हटाने के लिए बोला । बहस होने के बाद फायरिंग करने लगा जिससे दोनों को गोली लग गई। थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी । तब तक जख्मी को परिजन इलाज के लिए लेकर चले गए थे । अभी तक किसी ने इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं की है । मामले की छानबीन की जा रही है।